-
बॉलीवुड में 4 साल पहले आई विद्युत जमवाल की कम बजट वाली फिल्म कमांडो का सीक्वल बनने जा रहा है। लेकिन इस बार फिल्म में एक नई एंट्री होने वाली है, जो फाइट करतीं नजर आएंगी। यहां हम बात कर रहे बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के बारे में।

कमांडो की सीक्वल में विद्युत जमवाल और पूजा चोपड़ा की अहम जोड़ी के अलावा ईशा गुप्ता की नई एंट्री होगी। -
ऐसे में उनके करिअर में विलेन बनना सबसे अलग अनुभव होगा।
-
फिल्म में ईशा गुप्ता का शामिल होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन दिलचस्प है उनकी भूमिका।
-
दरअसल, पूजा इस बार फिल्म में विलेन का रोल करतीं नजर आएंगी।
-
हाल ही उनके अभिनय को बादशाहों में भी काफी सराहा जा रहा है। उनका किरदार विद्युत के अपोजिट में होगा।

विद्युत और ईशा दोनों अंत तक फाइट करते नजर आएंगे। ये पहली बार होगा जब ईशा किसी फिल्म में नेगेटिव रोल कर रही हैं। 
ईशा अपनी विलेन की भूमिका को लेकर काफी एक्साइटिड हैं। 
हालांकि फिल्म में पूजा चोपड़ा भी हैं लेकिन उनका रोल बड़ा नहीं है। -
आपको बता दें कि ऑरिजनल कमाडों ने भी बजट के हिसाब अच्छा कारोबार किया था। लोगों को फिल्म के एक्शन सीन्स काफी पसंद आए थे।