-
मॉडल से अभिनेत्री बनी ईशा गुप्ता का आज जन्मदिन है और वो 39 साल की हो गई हैं। ईशा की खूबसूरती उम्र के साथ और भी बढ़ती जा रही है। इंस्टाग्राम पर उनकी नई-नई तस्वीरें इस बात का सबूत हैं। (Photo-Egupta/Insta)
-
ईशा ने साल एक मॉडल के रूप में ग्लैमर की दुनिया में एंट्री की थी और साल 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता था।(Photo-Egupta/Insta)
-
साल 2012 में ईशा ने क्राइम थ्रिलर ‘जन्नत 2’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘राज 3’, ‘रुस्तम’, ‘बादशाहों’ और ‘टोटल धमाल’ जैसी फिल्मों में काम किया।(Photo-Egupta/Insta)
-
इसके अलावा ईशा ने ‘चक्रव्यूह’, ‘गोरी तेरे प्यार में’, ‘हमशक्ल’, ‘बेबी’, ‘तूतक तूतक तूतिया’, ‘कमांडो 2’, ‘पलटन जैसी कई फिल्मों में नजर आईं।(Photo-Egupta/Insta)
-
बता दें कि ईशा अक्सर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए एक से बढ़कर एक तस्वीर शेयर करती हैं।(Photo-Egupta/Insta)
-
ईशा की तस्वीरें काफी बोल्ड होती हैं, जैसी वो फिल्मों में दिखती हैं रियल लाइफ में भी वह उसी तरह रहना पसंद करती हैं।(Photo-Egupta/Insta)
-
वह अपनी बॉडी को ऑनलाइन फ्लॉन्ट करना पसंद करती हैं और अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ स्टीमी मिरर सेल्फी शेयर करती है।(Photo-Egupta/Insta)
