-
पोलैंड की एक्ट्रेस एरिका कार जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। दिवाली पर रीलीज होने जा रही फिल्म ‘शिवाय’ में एरिका अजय देवगन के साथ नजर आएंगी। शिवाय अजय देवगन का ड्रीम प्रोजेक्ट है। फिल्म का निर्माण और निर्देशन अभिनेता अजय देवगन ने किया है। फिल्म का कहानी भी अजय देवगन ने ही लिखी है। (pic source- instagram)
-
इससे पहले एरिका इससे पहले बीबीसी पर प्रसारित होने वाली टेलीविजन सीरीज 'द पासिंग बेल्स' में भी काम कर चुकी है। यह सीरियल 2014 में टेलिकास्ट हुआ है। (pic source- instagram)
-
एरिका ने ने एक इंटरव्यू में कहा कि कि अमेरिका का लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के लिए भी उन्होंने ऑडिशन दिया था और उन्हें लगभग फाइनल भी लिया गया था। इस शो के छठे सीजन में उन्हें एक छोटा सा रोल करना था। (pic source- instagram)
-
एरिका ने खुलास किया कि छठे सीजन के अंतिम एपिसोड में आर्य स्टार्क जब दूसरी महिला का रूप धर लेती है। तो मुझे उस रोल के लिए फाइनल कर लिया गया था। मैंने ऑडिशन दिया था। कास्टिंग से जुड़े लोगों ने मेरे एजेंट को फोन किया और बताया कि मैंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। (pic source- instagram)
-
उनका कहना है कि अमेरिकी उच्चारण के चलते ये रोल उनके हाथ आते-आते रह गया। यह रोल उनकी ही एक दोस्त को मिला है जिससे वो काफी खुश हैं। (pic source- instagram)

60 के दशक की जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस सायरा बानो की भतीजी सय्येशा सैगल भी 'शिवाय' से बॉलीवुड में शुरुआत करने जा रही हैं। (pic source- instagram) -
सय्येशा ने इस फिल्म से जुड़ने पर कहा कि ये उनके लिए बेहद सम्मान की बात है। ये उनके करियर की शुरुआत के लिए सबसे बेहतर मैका था। (pic source- instagram)
-
अजय के निर्देशन में बनी फिल्म 'शिवाय' एक एक्शन फिल्म है। फिल्म की शूटिंग हिमालय और विदेश में हुई है। फिल्म दिवाली के मौके पर 28 अक्टूबर को रिलीज होगी। (pic source- instagram)