-
टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपनी जर्नी को याद किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का टाइटल ट्रैक पोस्ट करते हुए एक किस्सा शेयर किया है। (Source: @ektarkapoor/instagram)
-
एकता ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनका सफर कैसे शुरू हुआ और उन्हें किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। (Source: @ektarkapoor/instagram)
-
उन्होंने पोस्ट में लिखा, “साल 1993, मैं अपनी दोस्त शबीना के घर बैठी थी। तभी इस समय भारतीय मैच मेकिंग के लिए मशहूर पंडित जनार्दन ने मुझे देखा और कहा कि मेरी खुद की एक कंपनी होगी।” (Source: @ektarkapoor/instagram)
-
एकता ने आगे लिखा, “मैंने उनसे कहा कि इस बारे में अगस्त में प्लान कर रही हूं, तो उन्होंने मुझे कहा कि सब अच्छा होगा, लेकिन आपको अपने 25वें जन्मदिन तक इंतजार करना होगा।” (Source: @ektarkapoor/instagram)
-
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “पंडित जनार्दन ने आगे कहा तब मैं एक ऐसा शो बनाऊंगी, जिसे दूरदर्शन पर आने वाले रामायण और महाभारत जितना देखा जाएगा। मैंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं अच्छा धार्मिक शो बना सकती हूं, लेकिन देखते हैं।” (Source: @ektarkapoor/instagram)
-
एकता ने आगे कहा, “साल 2000, ‘हम पांच’ को छह साल बीत चुके थे और मैंने समीर सर से मुझे एक ड्रामा देने के लिए कहा। मेरा एक साउथ इंडियन ड्रामा बहुत अच्छा चल रहा है और हिंदी चैनल पर भी लोग भी उसे देखना पसंद करेंगे तो सर ने हां कह दिया।” (Source: @ektarkapoor/instagram)
-
प्रोड्यूसर ने आगे कहा, “उसी साल मार्च 2000 में मैंने एक नई लड़की को अपने सीरियल के लिए कास्ट किया, लेकिन टेप पर उसे देखने के बाद मैंने उसे लीड रोल देने के लिए उसका पुराना कॉन्ट्रैक्ट फाड़ दिया, इसी दिन उसका जन्मदिन भी होता है, जो कि स्मृति ईरानी थीं।” (Source: @ektarkapoor/instagram)
-
एकता से पहले स्मृति ईरानी ने भी अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि एकता कपूर के पंडित ने स्मृति को देख लिया था और कहा था कि यह लड़की जो भी है इसे रोक लो। यह इतिहास रचने वाली है। एकता को अपने पंडित पर बहुत भरोसा था इसलिए उन्होंने स्मृति को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में ‘तुलसी’ का लीड रोल दे दिया। (Source: @ektarkapoor/instagram)
-
वहीं एकता ने अपने इस पोस्ट में इस बात की भी जानकारी दी है कि वो जल्द ही अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म लाने वाली हैं। इस अपकमिंग बाइलिंग्वल तेलुगू मलयालम फिल्म का नाम ‘VRUSHABHA’ है, जिसमें मेगास्टार मोहनलाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। (Source: @ektarkapoor/instagram)
(यह भी पढ़ें: सुनील शेट्टी ने अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर किया खुलासा, बताया क्यों नहीं भेजा उन्हें भारतीय स्कूल)