-

एकता कपूर(Ekta Kapoor) की वेब सीरीज ट्रिपल एक्स 2 पिछले दिनों काफी विवादों में रही। मशहूर यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) समेत तमाम सोशल मीडिया यूजर्स के दबाव के चलते एकता कपूर को अपनी वेब सीरीज से विवादित सीन हटाने पड़े थे। हालांकि इन सब विवादों से सबसे ज्यादा फायदा हुआ इस सीरीज के कलाकारों को। ऐसा ही एक नाम है गरिमा जैन (Garima Jain) का।
-
इंदौर की रहने वालीं गरिमा जैन ने एकता कपूर के साथ काफी काम किया है।
-
ट्रिपल एक्स 2 से पहले वह आल्ट बालाजी की सीरीज गंदी बात में काम कर चुकी हैं। गरिमा ने गंदी बात के चारों सीजन में काम किया है।
-
गरिमा जैन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अपने कोएक्टर विवियन डिसेना के साथ रिलेशनशिप में थीं।
-
विवियन से अफेयर के कुछ महीने बाद ही ऐसी खबर सामने आई कि गरिमा जैन हिरा कारोबारी राहुल सर्राफ से शादी करने जा रही हैं।
-
विवियन से ब्रेकअप कर गरिमा ने पिछले साल राहुल सर्राफ से सगाई भी कर ली। गरिमा की सगाई से फैंस काफी सरप्राइज हुए थे।
-
हालांकि गरिमा की ये खुशी ज्यादा दिन नहीं रही औऱ सगाई के दो महीने बाद ही राहुल ने इंगेजमेंट तोड़ दी।
-
गरिमा जैन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि राहुल को मेरे बोल्ड सीन करने से दिक्कत थी इसीलिए उन्होंने सगाई तोड़ दी।
-
फिलहाल गरिमा जैन सिंगल हैं और अपने पसंद का काम कर रही हैं। उनकी अडल्ट वेब सीरीज XXX 2 लोगों को खूब पसंद आई है।
-
बता दें कि गरिमा ने मस्तराम में भी काम किया है। इस फिल्म में गरिमा के काम को काफी पसंद किया गया था।
-
(All Photos: Garima Jain Instagram & Social Media)