-
सुभाष घई के निर्देशन में बनी ऋषि कपूर स्टारर फिल्म ‘कर्ज’ के रिलीज होने पर इसे दर्शकों से कुछ अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। हालांकि बाद में यह एक क्लट फिल्म साबित हुई। लोगों को न सिर्फ ये फिल्म बल्कि इस फिल्म के गाने भी काफी पसंद आते हैं। यहां तक की इस फिल्म के 6 गानों में से 5 गानों से इंस्पायर होकर निर्देशकों ने अपनी फिल्मों का नाम भी रखा है। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो इस फिल्म के गानों से प्रेरित हैं। (Still From Film)
-
Dard-E-Dil
फिल्म ‘कर्ज’ में मोहमम्मद रफी द्वारा गाया गया गाना ‘दर्द-ए-दिल’ के नाम से मुकेश खन्ना और जरीना स्टारर फिल्म 1983 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्माण राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा किया गया था। (Still From Film) -
Paisa Yeh Paisa
फिल्म ‘कर्ज’ में किशोर कुमार द्वारा गाया गया गाना ‘पैसा ये पैसा’ के नाम से जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्री स्टारर फिल्म 1985 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन सोनलाल कंवर ने किया था। (Still From Film) -
Main Solah Baras Ki
फिल्म ‘कर्ज’ में किशोर कुमार और लता मंगेशकर द्वारा गाया गया गाना ‘मैं सोलह बरस की’ के नाम से देव आंनद स्टारर फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन एक्टर देव आनंद ने ही किया था। (Still From Film) -
Ek Hasina Thi
फिल्म ‘कर्ज’ में किशोर कुमार द्वारा ही गाया गया गाना ‘एक हसीना थी’ के नाम से सैफ अली खान और उर्मिला मातोंडकर स्टारर फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने किया है। (Still From Film) -
Om Shanti Om
फिल्म ‘कर्ज’ में किशोर कुमार द्वारा गाया गया गाना ‘ओम शांति ओम’ के नाम से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन फराह खान ने किया है। (Still From Film) -
Kamaal Hai, Kamaal Hai
फिल्म कर्ज का यह एकमात्र गाना है जिसके नाम से अब तक कोई फिल्म नहीं बनी है। ‘कमाल है, कमाल है’ गाना किशोर कुमार, मन्ना डे और अनुराधा पौडवाल द्वारा गाया गया है। (Still From Film)