-
सलमान खान जल्द ही टेलीविजन की दुनिया में शो 'दस का दम' से वापसी करने जा रहे हैं। कुछ वक्त पहले सलमान खान ने रिएलिटी सो बिग बॉस सीजन 11 होस्ट किया था। अब कुछ गैप के बाद सलमान खान फिर से गेम शो दस का दम को होस्ट करते नजर आएंगे। सलमान के शो का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। टीवी पर 9 साल के बाद सलमान खान एक बार फिर से अपनी पॉपुलर लाइन 'कितने प्रतिशत भारतीय…' बोलते हुए नजर आएंगे। सलमान ने शो को इंट्रोड्यूज करते हुए गेम का पहला राउंड खेल कर बताया। इस दौरान शो में सलमान ने दो कंटेस्टेंट्स के साथ ये गेम खेला। इस दौरान सलमान खान ने दस का दम के सेट पर खूब मस्ती की। देखें सलमान की ये तस्वीरें, जिनमें वह अपनी हंसी नहीं रोक पाए (फोटो सोर्स: इंडियन एक्सप्रेस):-
-
दस का दम के सेट पर सलमान खान(फोटो सोर्स: इंडियन एक्सप्रेस)
-
सलमान खान ने इस दौरान रेस 3 का स्पूफ वीडियो ऑडियंस के साथ शेयर किया। (फोटो सोर्स: इंडियन एक्सप्रेस)
-
इस दौरान सलमान खान खिलखिला कर हंस उठे। (फोटो सोर्स: इंडियन एक्सप्रेस)
-
सलमान ने इस दौरान शो दस का दम को लेकर कहा कि यह शो उनके दिल के काफी करीब है।(फोटो सोर्स: इंडियन एक्सप्रेस)
-
इस शो के जरिए ही उन्होंने टीवी डेब्यू किया था। 9 साल के बाद मैं इस शो में दोबारा वापसी कर रहा हूं।(फोटो सोर्स: इंडियन एक्सप्रेस)
-
मैं काफी खुश हूं। मैं इस एक्सपीरियंस को पाकर खुद को बहुत अमीर पा रहा हूं। (फोटो सोर्स: इंडियन एक्सप्रेस)