-
शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘डिंकी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म पांच दोस्तों की कहानी बताती है जो विदेश जाना चाहते हैं। (Still From Film)
-
इस फिल्म में शाहरुख खान और तापसी पन्नु विदेश जाने की मन्नत लेकर गुरुद्वारे पहुंचते हैं और वहां खिलौने वाला हवाई जहाज में चढ़ते भी नजर आए हैं। (Still From Film)
-
बता दें, फिल्म में दिखाया गया यह गुरुद्वारा पंजाब के जालंधर का तलहन साहिब यानी संत बाबा निहाल सिंह जी गुरुद्वारा है। (Photo Source: @talhansahib/instagram)
-
इस गुरुद्वारे को लोग वीजा गुरुद्वारा भी कहते हैं। 200 साल पुराने इस गुरुद्वारे में लोग प्रसाद के रूप में खिलौने वाले हवाई जहाज चढ़ाते हैं। (Photo Source: @talhansahib/instagram)
-
पंजाब में ये गुरुद्वारा उन लोगों के बीच खूब फेमस है जो विदेश जाने की चाह रखते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस गुरुद्वारे में हवाई जहाज का खिलौना चढ़ाने से वीजा बहुत जल्दी लग जाता है। (Photo Source: @talhansahib/instagram)
-
यही वजह है कि श्रद्धालु वीजा पाने के लिए खिलौने वाले प्लेन को प्रसाद के रूप में चढ़ाते हैं। श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए खिलौने बाद में उन बच्चों के बीच बांट दिए जाते हैं जो मत्था टेकने के लिए आते हैं। (Photo Source: @talhansahib/instagram)
-
वहीं बात करें फिल्म ‘डंकी’ की तो इस फिल्म में शाहरुख खान हार्डी के रोल में नजर आ रहे हैं, जो लंदन जानने कि लिए जी जान लगा देता है। वह सात समुंदर पार जाने और फिर घर लौटने के लिए कई चुनौतियों का सामना भी करता है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: ‘डंकी’ से पहले क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई शाहरुख खान की ये फिल्में, जानिए क्या रहा था उनका हाल)