-
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुशरत भरूचा के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। पंचनामा गर्ल के नाम से मशहूर नुशरत की फिल्म ड्रीम गर्ल ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। इस फिल्म की सक्सेस के अलावा नुशरत के लाइफ में एक और खुशखबरी आई है। दरअसल प्रतिष्ठित फैशन मैगजीन जीक्यू ने नुशरत को मोस्ट स्टायलिश वूमन के अवार्ड से नवाजा है। नुशरत ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस के साथ शेयर की है। नुशरत ने इस खबर के साथ अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जो वायरल हो रही हैं। जीक्यू द्वारा इस सम्मान को पाकर नुशरत काफी खुश हैं और उन्हें इस लायक समझने के लिए मैगजीन का शुक्रिया अदा कर रही हैं।( सभी तस्वीरें: Nushrat Bharucha Instagram)
-
नुशरत ने इस सम्मान पाने की जानकारी के साथ ब्राउन शिमरी ड्रेस में अपनी ये तस्वीरें शेयर कीं।
-
इन तस्वीरों में नुशरत फैंस को काफी ग्लैमरस लग रही हैं।
-
इस हॉट बैकलेस ड्रेस के साथ नुशरत ने ब्लैक कलर के स्टायलिश हील्स पहने हैं।
नुशरत ने ड्रेस के साथ अपने बाल खुले रखे हैं जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। -
नुशरत काफी स्टायलिश हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर भी करती रहती हैं।
-
नुशरत की तस्वीरों को उनके फैंस का बहुत ज्यादा प्यार मिलता है।
-
ड्रीम गर्ल की सक्सेस के बाद नुशरत ने थाइलैंड वैकेशन से ये तस्वीर शेयर की थी जो बहुत ज्यादा वायरल हुई थी।
