-
टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। (Source: @donalbisht/instagram)
-
हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। (Source: @donalbisht/instagram)
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन मे लिखा, “मेरे कमरे से नदी का दृश्य काफी सुंदर नजर आता है।” (Source: @donalbisht/instagram)
-
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बालकनीमें बैठे नजर आ रही हैं। यहां से वह अपने फैंस को खूबसूरत नजारे से रूबरू करा रही हैं। (Source: @donalbisht/instagram)
-
इस दौरान एक्ट्रेस ने पिंक कलर की रफल मिडी ड्रेस पहनी हुई है। (Source: @donalbisht/instagram)
-
पफ स्लीव्स वाली इस ड्रेस में एक्ट्रेस काफी क्यूट लग रही हैं। (Source: @donalbisht/instagram)
-
बता दें, डोनल बिष्ट ‘एक दीवाना था’, ‘रूप: मर्द का नया स्वरूप’ और ‘दिल तो हैपी है जी’ जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। टीवी सीरियल्स के अलावा वह कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। (Source: @donalbisht/instagram)
(यह भी पढ़ें: कुशा कपिला ने गाउन को कार्डिगन के साथ किया पेयर, फैंस कर रहे खूबसूरती की तारीफ)