-
बॉलीवुड में अगर बच्चों की सबसे पसंदीदा फिल्मों की बात की जाए तो इस लिस्ट में 21 साल पहले आई ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की ‘कोई मिल गया’ का नाम जरूर आता है।
-
इस फिल्म में बच्चे मुख्य किरदारों में नजर आए थे। इनमें अनुज पंडित शर्मा ने भी खास रोल निभाया था। फिल्म में अनुज छोटे से सरदार यानी ‘बिट्टू सरदार’ के किरदार में नजर आए थे।
-
इस फिल्म में उनका डायलॉग ‘आईला’ बड़ा मशहूर था। लेकिन कोई मिल गया का ‘चुलबुला बिट्टू’ अब बड़ा हो गया है।
-
अब अनुज अपने डैशिंग बॉडी और गुड लुक्स से फैंस को दीवाना बना रहे हैं। अनुज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते हैं।
-
उनकी इन तस्वीरों को देखने के बाद पता चलता है कि अनुज ने अपनी बॉडी पर काफी काम किया है। 6 पैक एब्स और फिटनेस के साथ-साथ उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी को भी काफी डेवलप किया है।
-
1991 में जन्मे अनुज पंडित शर्मा जब फिल्म कोई मिल गया में नजर आए थे तब वह केवल 11 साल के थे। वह फिल्मों के अलावा टीवी पर भी काम कर चुके हैं।
-
बता दें, अनुज कोई मिल गया के अलावा फिल्म ‘टोटल सियाप्पा’, ‘डरना मना है’ और ‘से सलाम इंडिया’ में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्हें वेब सीरीज बामिनी एंड बॉयज में बी देखा गया था जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।
-
फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा उन्हें ‘हीरो – भक्ति ही शक्ति है’, ‘हुकुम मेरे आका’, ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘परवरिश – सीजन 2’, ‘बच्चों की अदालत’ और ‘आदत से मजबूर’ जैसे टीवी सीरियल में भी नजर आ चुके हैं।
(Photos Source: @anujpanditsharma/instagram)
(यह भी पढ़ें: कौन है वो हीरो जिसे मृणाल ठाकुर कर रही हैं डेट?)