-
नेटफ्लिक्स पर एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में हैं लेकिन यहां बताई गईं ये 9 भूतिया फिल्में बच्चों को नहीं दिखानी चाहिए। इसमें एक से बढ़कर एक डरावने सीन हैं। (Photo: Netflix)
-
9- द क्राफ्ट: लेगसी: (The Craft: Legacy)
हॉरर फिल्में देखने का शौक है तो द क्राफ्ट: लेगसी एक बार जरूर देखना चाहिए। लेकिन बच्चों के साथ इसे भूलकर भी न देखें। इसके कई खतरनाक सीन बच्चों को कई दिनों तक परेशान कर सकते हैं। ये सारी फिल्में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं। (Photo: Netflix) -
8- फियर स्ट्रीट पार्ट 2: 1978 (Fear Street Part 2: 1978)
फियर स्ट्रीट पार्ट 2: 1978 फिल्म में एक से बढ़कर एक डरावने सीन हैं। ऐसे में इस फिल्म को बच्चों को न दिखाएं तो ही बेहतर होगा। सिनेमाघरों में ये अमेरिकी फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी। (Photo: Netflix) -
7- कैरी (Carrie)
भूतिया फिल्में देखने वाले भी इस फिल्म के कई सीन को देखकर डर सकते हैं। साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म को बनाने में 30 मिलियन डॉलर खर्च हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर इसने करीब 84 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। (Photo: Netflix) -
6- एली (Eli)
बेहतरीन हॉरर फिल्मों में से एक एली भी है। साल 2019 में रिलीज हुई इस अमेरिकी भूतिया फिल्म को बच्चों के साथ बैठकर नहीं देखना चाहिए। इसके साथ ही काफी लोग तो ऐसे भी हैं जो इसे अकेले भी नहीं देख सकते हैं। (Photo: Netflix) -
5- टेक्सास चेनसॉ मासकेयर (Texas Chainsaw Massacre)
ये अमेरिकी हॉरर फिल्म बेहद ही डरावनी है। 80 हजार डॉलर में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30.9 मिलियन डॉलर से भी अधिक का कलेक्शन किया था। इस फिल्म को देखकर बच्चे डर सकते हैं। (Photo: Netflix) -
4- द बेबीसिटर: किलर क्वीन (The Babysitter: Killer Queen)
साल 2020 में रिलीज हुई अमेरिकी फिल्म द बेबीसिटर: किलर क्वीन में भी कई डरावने सीन हैं। बच्चों को ये फिल्म भूलकर भी नहीं दिखानी चाहिए। (Photo: Netflix) -
3- हैलोवीन (Halloween)
इस फिल्म में भी एक से बढ़कर एक डरावने सीन हैं जिसे देखकर बच्चे डर सकते हैं। इसके साथ ही ऐसी फिल्में उनपर बुरा असर डाल सकती हैं। (Photo: Netflix) -
2- उइजा: ओरिजिन ऑफ एविल (Ouija: Origin of Evil)
उइजा: ओरिजिन ऑफ एविल की भी गिनती दमदार भूतिया फिल्मों में होती है। ये अमेरिकी हॉरर फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। इसे भी बच्चों के साथ बैठकर नहीं देखना चाहिए। (Photo: Netflix) -
1- एनाबेले कम्स होम (Annabelle Comes Home)
एनाबेले कम्स होम एक अमेरिकी हॉरर फिल्म है जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म इतने डरावने सीन हैं जिसे देखकर बच्चे तो क्या बड़े भी डर जाएं। इस फिल्म की गिनती अब तक की बेहतरीन हॉरर फिल्मों होती है। (Photo: Netflix) (यह भी पढ़ें: जियो सिनेमा की इन 9 भूतिया फिल्मों को अकेले देखने के लिए चाहिए कलेजा)