-
शहरों के नाम पर फिल्मों के टाइटल का चलन काफी पुराना है। वेब सीरीज के आने के बाद ये चलन और भी बढ़ गया है। वहीं, फिल्ममेकर्स देश के सबसे फेमस राज्य उत्तर प्रदेश को अपने प्रोजेक्ट के लिए पहली पसंद मान रहे हैं। चाहे फिल्म की शूटिंग लोकेशन हो या वहां के शहरों के नाम पर फिल्म और वेब सीरीज के टाइटल। अब तक फिल्ममेकर्स उत्तर प्रदेश के शहरों के नाम पर कई फिल्में और वेब सीरीज लेकर आ चुके हैं। चलिए जानते हैं इन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में।
-
अलीगढ़
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के मंडलीय शहर के नाम पर बनी है। इस फिल्म में एक प्रोफेसर के निजी जीवन की दिलचस्प कहानी को दिखाया गया है। -
बनारस- ए मिस्टिक लव स्टोरी
जातिवाद के पेंच में फंसी एक लव स्टोरी पर बनी फिल्म ‘बनारस- ए मिस्टिक लव स्टोरी’ साल 2006 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बनारस की कहानी दिखाई गई है। -
मिर्जापुर
वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं। अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। यह उत्तर प्रदेश के फेमस शहरों के नाम पर बनी धमाकेदार वेब सीरीज है। -
बरेली की बर्फी
फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ की कहानी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। इस फिल्म की खास बात यह है कि यह उत्तर प्रदेश के शहर के नाम पर बनी एक पॉपुलर फिल्म भी है। -
लखनऊ सेंट्रल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाम पर बनी फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ को भले ही ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन इसके गानों ने दर्शकों का दिल खूब जीता है। ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। -
जिला गाजियाबाद
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहर गाजियाबाद पर बनी फिल्म ‘जिला गाजियाबाद’गैंग वॉर की रियल स्टोरी पर बेस्ड है। -
आजमगढ़
फिल्म ‘आजमगढ़’ की कहानी आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अमिता वालिया और अनुज शर्मा जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए हैं।
(Stills From Films and Poster)
(यह भी पढ़ें: ‘हथौड़ा त्यागी’ से ‘गनेश गायतोंडे’ तक, ये हैं OTT प्लेटफॉर्म के सबसे खतरनाक Villain)