-
दिशा पाटनी की नई फिल्म आ रही है Malang। ऐसे में दिशा पाटनी का प्रमोशन मोड ऑन हो चुका है। दिशा अपनी फिल्म मलंग के प्रमोशन में अपने को-स्टार आदित्य रॉय कपूर के साथ घूमतीं नजर आईं। दिशा पीच कलर की हल्की फुल्की ड्रेस पहन कर आई थीं। हालांकि दिशा इस ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही थीं। पर कुछ लोगों को उनकी इस ड्रेस पर कमेंट करने का मौका मिल गया। सोशल मीडिया पर दिशा की ये फोटोज वायरल होने लगीं जिसपर कमेंट्स देखने को मिले- 'धीरे चलो दिशा नहीं तो ड्रेस गिर जाएगी।' दिशा की हल्की ड्रेस होने के चलते उन्हें लोग ऐसी सलाह देते दिखाई दिए। किसी ने दिशा का मजाक बनाया और कहा कि 'प्रोडक्शन वालों ने फिल्म में इतना खर्च किया है थोड़ा दिशा के कपड़ों पर भी कर देते।' देखें दिशा की ये ग्लैमरस तस्वीरें:-
-
दिशा के इस पीच ड्रेस को देख कर लोग कमेंटबाजी कर रहे हैं।
-
दिशा पटानी की तस्वीर पर कमेंट आ रहे हैं- वर्स्ट एक्टिंग स्क्लिस प्लस ट्रेसिंग सेंस।
-
आदित्य रॉय कपूर के साथ एक्ट्रेस दिशा पाटनी। इस फिल्म में दिशा और आदित्य रोमांस और एक्शन करते भी नजर आएंगे।
-
एक यूजर लिखता- अरे कोई दिशा को बताओ कि कपड़ेकैसे पहनते हैं।
-
तो किसी ने मस्ती लेते हुए कहा कि 'अरे दीदी को ठंड नहीं लग रही है।'
दिशा पाटनी की ये तस्वीरें भी इससे पहले वायरल हुई थीं। तस्वीर में दिशा पाटनी व्हाइट कलर की ब्रालेट रहने दिख रही हैं। -
यूजर्स ने इसमें भी दिशा को ट्रोल किया था और कहा था कि- 'इसे शर्ट के अंदर पहनो बाहर नहीं। '
