-

दिशा पाटनी 13 जून को 31 साल की हो गई हैं। वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस की बॉडी उन्हें सबसे अलग बनाती है। (फोटो-इंस्टाग्राम disha.hottie)
-
दिशा को अक्सर वेस्टर्न लुक में ही देखा जाता है। एक्ट्रेस का एक इवेंट में ये सिल्वर ड्रेस वाला लुक काफी वायरल हुआ था। डीप नेक वाले स्लिट गाउन में वह काफी खूबसूरत दिख रही थी। (फोटो-इंस्टाग्राम disha.hottie)
-
दिशा पाटनी का ये ब्लैक आउटफिट लुक भी काफी वायरल हुआ था। इंटरनेट पर एक्ट्रेस की फोटो को खूब पसंद किया गया था। (फोटो-इंस्टाग्राम disha.hottie)
-
दिशा पाटनी ने फिल्मों में डांस नंबर भी किए हैं। जिसमें उनका डांस और हॉट लुक काफी पसंद किया गया। (फोटो-इंस्टाग्राम disha.hottie)
-
दिशा ने Ek Villain 2 में काफी बोल्ड किरदार निभाया है। उन्होंने इस फिल्म में कई बोल्ड सीन किए हैं। (फोटो-इंस्टाग्राम disha.hottie)
-
दिशा पाटनी को इंडियन लुक में भी काफी पसंद किया जाता है। एक्ट्रेस ने MS Dhoni फिल्म में सीधी साधी लड़की का किरदार निभाया था, जिसमें उन्हें खूब पसंद किया गया था। (फोटो-इंस्टाग्राम disha.hottie)
-
दिशा पाटनी को अक्सर वर्कआउट लुक में ही देखा जाता है। उन्हें ट्रैक पैंट या शॉर्ट्स के साथ ब्रालेट में भी खूब स्पॉट किया जाता है। (फोटो-इंस्टाग्राम disha.hottie)