-
सनी देओल और अमीषा पटेल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘गदर’ एक बार पिर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। साल 2001 आई इस फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया है। (Still from Film)
-
दरअसल, फिल्म के निर्माता चाहते हैं कि गदर की कहानी लोगों के मन में फिर से ताजा हो जाए, जिसके बाद वह इसके आगे की कहानी यानी ‘गदर 2’ से लोग खुद को कनेक्ट कर सके। (Still from Film)
-
इस फिल्म को रिलीज हुए 22 साल गुजर चुके हैं। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने मुख्य किरदार निभाया था। वहीं ‘गदर 2’ में भी यहीं एक्टर्स मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। (Source: Utkarsh Sharma/Facebook)
-
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि एक सीन के लिए मैंने अपने बेटे की जान दांव पर लाग दी थी। (Still from Film)
-
अनिल शर्मा ने कहा, “फिल्म के सीन में सनी को ट्रेन के ऊपर अमीषा पटेल के साथ एक बोगी से दूसरी बोगी पर दौड़ते-कूदते हुए जाना था। इस सीन में उत्कर्ष सनी के कंधे पर बैठा था।” (Still from Film)
-
डायरेक्टर ने आगे बताया, जब ये सीन शूट हो रहा था उस समय ट्रेन 40 किलोमीटर की स्पीड से चल रही थी। मेरा दिल जोर-जोर से धड़क रहा था और मैंने अपनी आंखें बंद कर ली थीं। (Still from Film)
-
अनिल ने कहा, “ये सीन देखना मेरे लिए काफी मुश्किल था। मेरी छोटी सी गलती मेरे बेटे की जान ले सकती थी। जब ट्रेन रुकी और कट की आवाज आई तब मैंने अपनी आंखे खोली। मैंने देखा उत्कर्ष सनी के साथ खेल रहा था, तब मैंने राहत की सांस ली।” (Still from Film)
-
बता दें, फिल्म ‘गदर’ के शूटिंग के दौरान उत्कर्ष शर्मा केवल 7 साल के थे। फिलहाल वो 29 साल के हो चुके हैं और इस फिल्म के दूसरे पार्ट ‘गदर 2’ में मुख्य भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Source: Utkarsh Sharma/Facebook)
