-
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों अपने न्यूली बॉर्न बेबी को लेकर चर्चा में हैं। दोनों 19 दिन पहले ही पैरेट्ंस बने हैं। लेकिन जन्म के बाद कपल अपने बच्चे से ठीक से मिल भी नहीं पाया था। ऐसे में अब वो अपने बच्चे के साथ घर आ चुके हैं। (Photo- Varinder Chawla)
-
प्रीमैच्योर होने की वजह से दीपिका कक्कड़ और शोएब के बेटे को डॉक्टर्स ने अस्पताल में ही रखा था। इसे NICU में रखा गया था। ऐसे में अब 19 दिन बाद एक्ट्रेस को उनके लाडले के साथ डिस्चार्ज कर दिया गया है। ऐसे में उन्हें कपल को बच्चे के साथ अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया है। (Photo- Varinder Chawla)
-
दीपिका और शोएब की कुछ तस्वीरें अस्पताल के बाहर से सामने आई हैं। इस दौरान लाडले बेटे को एक्टर अपनी गोद में लिए दिखे। वो उसे अपने सीने से लगाए दिखे। इस कीमती पलों को पैपराजी ने कैमरे में कैद कर लिया। (Photo- Varinder Chawla)
-
शोएब ने बीते दिनों ही बेटे के नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट होने की जानकारी व्लॉग के जरिए दी थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि ‘उनके बेटे को NICU से बाहर शिफ्ट कर दिया गया है।’ उन्होंने इसमें जल्द ही घर लौटने की बात भी की थी। (Photo- Varinder Chawla)
-
इसके साथ ही एक्टर ने फैंस का दुआओं के लिए शुक्रिया भी अदा किया था। शोएब ने कहा था कि ‘बस इसी तरह अपनी दुआओं में याद रखिए।’ (Photo- Varinder Chawla)
-
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि बेटे को घर लाने की खुशी उनके चेहरे पर नजर आ रही है। दोनों बेहद ही खुश हैं और पैरेंट्स बनने की चमक भी देखने के लिए मिल रही है। (Photo- Varinder Chawla)
-
टीवी के पॉपुलर कपल को फोटोज में बेटे के साथ कैमरे में भी पोज देते हुए देखा गया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने लाडले की शक्ल नहीं दिखाई। (Photo- Varinder Chawla)