-

टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में ‘सिमर’ का किरदार निभाकर दीपिका कक्कड़ ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत है। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक बच्चे की मां बनी हैं। उन्होंने अपने पति शोएब के साथ ये गुडन्यूज इंस्टा पर शेयर की थी। (Source: @ms.dipika/instagram)
-
दीपिका ने अपने बेटे का नाम रुहान रखा है। मां बनने के बाद दीपिका फिलहाल स्क्रीन से दूर हैं, मगर अभी भी उन्हें अपने फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है। (Source: @ms.dipika/instagram)
-
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में शाहरुख खान के साथ अपनी पहली मुलाकात और यादगार पलों को शेयर किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे लिए ये बहुत बड़ा मोमेंट था। (Source: @ms.dipika/instagram)
-
दीपिका ने कहा, “मुझे जब शाहरुख खान सर से मिलना था, उस दिन मुझे न भूख लग रही थी और न ही मुझे कोई दिखाी दे रहा था। मैं बहुत ज्यादा खुश की कि मैं ‘मन्नत’ जा रही हूं।” (Source: @ms.dipika/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया, “मैं बहुत खुश थी कि एक तो मुंबई में थी, ऊपर से मुझे इतना बड़ा लॉन्च मिल रहा था। वो भी शाहरुख खान के घर जाकर। उस दिन मेरा एक्साइटमेंट लेवल अलग था।” (Source: @ms.dipika/instagram)
-
दीपिका ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा, “मानना पड़ेगा कि जैसा हम कहते हैं कि कोई स्टार क्यों बनता है, वो सबकुछ डिजर्व करते हैं। जितनी तारीफ आप उनकी सुनते हैं, वो हर एक शब्द को जस्टिफाई करते हैं।” (Source: @ms.dipika/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “जब हमने मन्नत में एंट्री की तो वहां पूरी क्रू के लिए रिफ्रेशमेंट रखी थी। फिर किसी ने ऊपर से आकर कहा कि सर अपने को-एक्टर से मिलना चाहते हैं।” (Source: @ms.dipika/instagram)
-
दीपिका ने आगे कहा, “ये सुनकर मैं बेहोश हो गई थी। मेरी हवाइंया उड़ गईं ये सुनकर कि मुझे उनकी को-एक्टर बोला गया। मैं आज तक यह बात अपने दिमाग से नहीं निकाल पाई कि उनका को-स्टार कहा गया था।” (Source: @ms.dipika/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, शाहरुख खान बहुत स्वीट हैं। उन्होंने मुझे मिलने के लिए ऊपर बुलाया। उन्होंने कहा था कि वो शूटिंग करने से पहले मुझसे मिलना चाहते हैं। मैं फिर उनसे मिली। मेरे लिए वो बहुत स्पेशल मोमेंट था। मैं कभी जिंदगी में उसे भूल नहीं सकती। (Source: @ms.dipika/instagram)
-
बता दें, दीपिका कक्कड़ ने एयर होस्टेस की जॉब छोड़कर एक्टिंग में कदम रखा था। दीपिका एक यूट्यूबर भी हैं। इन दिनों दीपिका एक्टिंग से दूर होकर अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। (Source: @ms.dipika/instagram)
(Source: दीपिका पादुकोण से जाह्नवी कपूर तक, पिंक ड्रेस में रियल लाइफ बार्बी से कम नहीं लगती ये एक्ट्रेसेस)