-

‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ 6 अगस्त को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। भले ही दीपिका अब टीवी सीरियल में नहीं आ रही हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। (Photo- Ms. Dipika)
-
एक्ट्रेस अपना मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं और अब वह यूट्यूब में डेली लाइफ के बारे में व्लॉगिंग करती हैं। दीपिका ने दूसरे धर्म को अपनाकर शोएब इब्राहिम से शादी की है, जिसके लिए उन्हें खूब ट्रोल भी किया जाता है। (Photo- Ms. Dipika)
-
दीपिका की ये दूसरी शादी है, इससे पहले उनकी शादी रोनक मेहता नाम के शख्स के साथ हुई थी। जिससे तलाक लेने के बाद दीपिका ने शोएब से शादी की। बताया जाता है कि दीपिका का पहला रिलेशनशिप काफी टॉक्सिक था और वह उसमें खुश नहीं थीं। (Photo- Ms. Dipika)
-
दीपिका कक्कड़ एक्टर बनने से पहले एयरहोस्टेट थीं। उन्होंने करीब 3 साल जेट एयरवेज संग में नौकरी की और इसी दौरान उन्हें पहले पति रोनक से प्यार हो गया। (Photo- Ms. Dipika)
-
रोनक जेट एयरवेज में पायलट थे। हालांकि दीपिका ने वो नौकरी ज्यादा समय तक नहीं की और एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया।(Photo- Ms. Dipika)
-
दीपिका ने साल 2011 मे रौनक से शादी की थी और दोनों के बीच कुछ अच्छा नहीं चला और साल 2015 में वो अलग हो गए।(Photo- Ms. Dipika)
-
जब दीपिका का तलाक हुआ उस वक्त वह ‘ससुराल सिमर का’ में काम कर रही थीं, ऐसे में कहा जाता है कि दीपिका ने शोएब के कारण पति को तलाक दिया। (Photo- Ms. Dipika)
-
साल 2018 में दीपिका ने इस्लाम कबूल कर शोएब के साथ निकाह कर लिया और अब दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम रुहान है।(Photo- Ms. Dipika)