-
टीवी एंकर अमृता राय और दिग्विजय सिंह की शादी </br><br/> उम्र पर जवाब: अपने बीच उम्र के अंतर से जुड़े सवाल पर अमृता (44) ने कहा ‘मैं ईमानदारी से यह महसूस करती हूं कि मेरी उम्र में मुझे यह पता है कि मेरे लिए क्या अच्छा है और मैं आजादी के साथ फैसला ले सकती हूं।’ अमृता ने कहा ‘मैंने चुप्पी नहीं तोड़ी और अपने और दिग्विजय के प्रति अपने प्यार पर विश्वास करते हुए अपना काम जारी रखा।’
-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने टीवी पत्रकार अमृता राय से शादी कर ली है। अमृता ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दिग्गी से शादी की बात स्वीकारी है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी और दिग्विदय के बीच उम्र के फासले पर भी सफाई दी है। (राज्यसभा की टीवी पत्रकार अमृता राय (दाएं) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह एक कार्यक्रम के दौरान)
-
इसके साथ ही अमृता ने लिखा कि वह एक आत्मनिर्भर महिला हैं और उन्हें दिग्विजय की सम्पत्ति से कुछ भी नहीं चाहिए।
-
अमृता ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''पिछले कुछ दिन मेरे लिए बहुत परेशानी भरे रहे हैं। मैं साइबर क्राइम की पीड़ित थी लेकिन मुझे ही बतौर आरोपी पेश किया जा रहा था। सोशल मीडिआ पर अनाप-शनाप पोस्ट किए जा रहे थे। मैं शुक्रगुजार हूँ उन लोगों की, जिन्होंने इस मौके पर भी मेरा साथ नहीं छोड़ा।" (एक्सप्रेस फाइल फोटो)
-
उन्होंने आगे लिखा, "लोग मेरी और दिग्विजय सिंह की उम्र को लेकर बात कर रहे थे। मैं एक समझदार और मैच्योर लड़की हूं,जिसे अपना अच्छा बुरा मालूम है। मुझे अपने इस फैसले के अच्छा-बुरे के बारे में सब पता है। मैंने खुद कड़ी मेहनत करके अपने पेशे में एक मुकाम बनाया है। मुझे दिग्विजय सिंह की सम्पत्ति से कोई वास्ता नहीं है। मैं उन्हें प्यार करती हूं और सिर्फ इसी वजह से मैंने शादी की है। मैं चाहूंगी कि वे अपनी सारी संपत्ति बेटे और बेटियों के नाम कर दें।'' (स्रोत ट्विटर अकाउंट)