-
इन दिनों अभिनेता रितिक रोशन और सोनम कपूर स्टारर सॉन्ग 'धीरे धीरे से' दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने को सिंगर और रैपर हनी सिंह ने अपने अंदाज़ में गाया है।
-
यूं तो इस गाने के लाखों फैन बन गए हैं लेकिन कोइ एक है जिन्हें यह गाना बिल्कुल रास नहीं आया।
-
यह कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस निर्माता निर्देशक पूजा भट्ट हैं। उन्हें सुपरहिट गाने का रिमेक वाली बात अच्छी नहीं लगी है।
-
पूजा ने ट्वीट करके साफ कहा है, 'नकल के इस दौर में ओरिजिनल 'धीरे धीरे' को कोई भी पछाड़ नहीं सकता.' इस ट्वीट के साथ ही पूजा ने ओरिजिनल सॉन्ग को भी शेयर किया।
-
वैसे पूजा भट्ट के पिता महेश भट्ट ने ही इस ओरिजिनल गाने को 'आशिकी' फिल्म में अनु अग्रवाल और राहुल रॉय पर फिल्माया था।
