-
धरम सिंह देओल उर्फ धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 में पंजाब के लुधियाना में नुसरली गांव में केवल किशन सिंह देओल और सतवंत कौर के घर हुआ था। एक्टर का पैतृक गांव लुधियाना के समीप पखोवल में दागौन है। शुरुआती बचपन सहनेवाल गांव में बीता और लुधियाना के ललटन कलां के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की। 1952 में उन्होंने फगवाड़ा के रामगढ़िया कॉलेज से 12वीं की पढ़ाई की। (Image Source: Express Archive)
-
फिल्मफेयर मैग्जीन का न्यू टैलेंट अवॉर्ड जीतने के बाद धर्मेंद्र काम की तलाश में पंजाब से मुंबई आ गए। 1960 में अर्जुन हींगोरानी की फिल्म दिल भी तेरा, हम भी तेरे से उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। इसके बाद 1961 में आई फिल्म ब्वयॉफ्रेंड में उन्होंने सपोर्टिंग रोल किया। (Image Source: Express Archive)
-
अपनी पहली फिल्म दिल भी तेरा, हम भी तेरे के लिए धर्मेंद्र को केवल 51 रुपए मिले थे। (Image Source: Express Archive)
-
धर्मेंद्र ने अपने जमाने की हर बड़ी एक्ट्रेस के साथ काम किया है लेकिन फिल्मी स्क्रिन पर उनका जादू ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के साथ चला। 70 के दशक में उन्हें अपनी को-स्टार हेमा से प्यार हो गया था। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। (Image Source: Express Archive)
-
हेमा मालिनी के लिए उनके प्यार की दीवानगी शोले के सेट पर देखी गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र लाइट ब्वॉय को 20 रुपए दिया करते थे ताकि वो जानबूझकर सीन के दौरान उन्हें डिस्टर्ब कर सकें। दरअसल फिल्म के एक सीन में वीरु को बसंती को बंदूक चलाना सिखाना था। इस तरह एक्टर को 2000 रुपए घूस देने पड़े ताकि वो एक्ट्रेस को गले लगा सकें। फिल्म के इस सीन को कई बार शूट करना पड़ा था। (Image Source: Express Archive)
-
19 साल की उम्र में 1954 में धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हो गई थी। इस जोड़े के साथ में चार बच्चे हैं। जिनके नाम हैं सनी, बॉबी, विजेता और अजीता देओल। (Image Source: Express Archive)
-
एक हिंदू होने की वजह से धर्मेंद्र दूसरी शादी नहीं कर सकते थे। इसी वजह से हेमा मालिनी के साथ शादी करने के लिए उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल किया और दिलावर खान बन गए। एक्टर 6 बच्चों के पिता है। दूसरी शादी से उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं। (Image Source: Express Archive)
-
अपने फिल्मी करियर के दौरान धर्मेंद्र को 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले हैं। इसके साथ ही भारत सरकार ने उन्हें 2012 में देश के तीसरा नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया है। (Image Source: Express Archive)
