-
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने हाल ही में अपने परिवार के ये पिक्चर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस पिक्चर में बॉबी के साथ उनके बड़े भाई सनी, पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर भी नजर आ रही हैं। प्रकाश कौर धर्मेंद्र के पहली पत्नी हैं और सामान्य तौर पर लाइम लाइट से दूर रहती हैं। पूरे परिवार ने नए साल का जश्न साथ में मनाया। इस पिक्चर को शेयर करते हुए बॉबी ने कैप्शन के तौर पर लिखा कि Happy new year. Love love love to all. आगे की स्लाइड्स में देखिए देओल परिवार से जुड़ी कुछ और तस्वीरें…
-
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर सामान्य तौर पर लाइमलाइट से दूर रहती हैं। प्रकाश कौर किसी फिल्मी पार्टी या ऐसे किसी दूसरे इवेंट का हिस्सा नहीं बनती।
-
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी 1954 में हुई थी। उस वक्त धर्मेंद्र सिर्फ 19 साल के थे। दोनों के चार बच्चे हैं दो बेटे सनी-बॉबी देओल और दो बेटियां अजेता-विजेता। कई साल बाद 1979 में धर्मेंद्र ने बिना प्रकाश कौर को तलाक दिए हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली। धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने तकरीबन 30 फिल्मों में साथ काम किया है।
-
हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया था। जिस कारण उन्हें दूसरी शादी के लिए इस्लाम स्वीकार करना पड़ा। हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा और आहना देओल हैं। दोनों की शादी हो चुकी हैं।
-
कुछ दिन पहले हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि साल 2015 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद सनी सबसे पहले उन्हें देखने पहुंचे थे।
-
प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के साथ बॉबी देओल।
-
प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के साथ हवन करते बॉबी देओल।