-
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांसर धनश्री वर्मा काफी समय से अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं। अब दोनों के तलाक का फैमिली कोर्ट में फैसला होने वाला है। (Photo: Dhanashree Verma)/FB)
-
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के अलावा कई और बड़े सितारें हैं जो पिछले साल ही अलग हुए हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं ये सितारे और चहल से अलग होने पर धनश्री को कितना पैसा मिलेगा। (Photo: Dhanashree Verma)/FB)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चहल से धनश्री को 4.5 करोड़ रुपये एलिमनी मिला है। इसमें से अब तक 2.37 करोड़ का भुगतान कर चुके हैं। (Photo: Dhanashree Verma)/FB)
-
ए आर रहमान-सायरा बानो
29 साल तक साथ रहने के बाद एर आर रहमान और सायरा बानो ने पिछले ही साल अलग होने का फैसला किया था। दोनों ने नवंबर 2024 में तलाक का ऐलान किया था। (Photo: A.R. Rahman/FB) -
हार्दिक पांड्या-नताशा
टीम इंडिया का आलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का भी पिछले ही साल जुलाई 2024 में नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक हुआ। दोनों की यह शादी करीब 4 साल तक ही चल पाई। (Photo: Natasa Stankovic/FB) -
ईशा देओल-भरत तख्तानी
बॉलीवुड एक्ट्रेस और धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल और भरत तख्तानी का फरवरी 2024 में तलाक हुआ था। दोनों 12 साल तक साथ रहने के बाद अलग हुए। (Photo: ESHA DEOL/Insta) नेटफ्लिक्स पर दहाड़ रही हैं ये 10 फिल्में, दसवीं फिल्म कई महीने से बनी है सबकी फेवरेट -
सानिया मिर्जा-शोएब मलिक
सानिया मिर्जा ने जब पिछले साल 21 जनवरी को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ तलाक का ऐलान किया तो यह हर किसी के लिए शॉकिंग था। (@Sania Mirza/Insta) -
उर्मिला मातोंडकर-मोहसिन अख्तर
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने साल 2016 में मोहसिन अख्तर से शादी की थी। एक्ट्रेस ने शादी के 8 साल बाद 2024 में मोहसिन से अलग होने का फैसला लिया। (Photo: Urmila Matondkar/Insta) -
जयम रवि-आरती
साउथ एक्टर जयम रवि ने साल 2009 में आरती से शादी की थी। लेकिन साल 2024 में दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए। (Photo: Aarti Ravi/Insta) -
धनुष-ऐश्वर्या
साउथ मेगास्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और धनुष ने साल 2022 में अलग होने का फैसला किया था और नवंबर 2024 में दोनों को चेन्नई फैमिली कोर्ट से तलाक फाइनल हुआ। (Photo: Dhanush/Insta) धनश्री से तलाक होते ही दुबई में किसके साथ दिखें युजवेंद्र चहल, देखें तस्वीरें
