-
टीवी के लोकप्रिय शो ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी ने पिछले कई दिनों से फैंस को सस्पेंस में रखा था जिसे अब उन्होंने खत्म कर दिया है। (फोटो- devoleena/Insta)
-
देवोलीना भट्टाचार्जी प्रेग्नेंट हैं और अब उन्होंने अपने पति और परिवार की तस्वीरों के साथ फैंस को ये खुशखबरी दी है। देवोलीना ने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं, जो प्रेग्नेंसी में होने वाले किसी रीति रिवाज की है।(फोटो- devoleena/Insta)
-
देवोलीना पिछले कई दिनों से इंस्टाग्राम पर जो भी तस्वीरें शेयर कर रही थीं, फैंस उनपर कमेंट कर सवाल कर रहे थे कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं।(फोटो- devoleena/Insta)
-
एक पोस्ट में देवोलीना ने कहा था कि अगर वो प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करना चाहेंगी तो जरूर करेंगी। अब उन्होंने ऐसा ही किया और बेबी बंप के साथ तस्वीरें सबके सामने हैं।(फोटो- devoleena/Insta)
-
फोटोज में उनके पति, परिवार के साथ-साथ उनके दोस्त और पेट भी नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में उन्होंने बेबी की ड्रेस पकड़ी है, जिसमें लिखा है कि अब आप पूछना बंद कर सकते हैं।(फोटो- devoleena/Insta)
-
देवोलीना भट्टाचार्जी ने साल 2022 में शहनवाज खान से शादी की थी। दूसरे धर्म में शादी करने के लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया था, हालांकि ऐसा करने वालों को देवोलीना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था।।(फोटो- devoleena/Insta)
-
अब वो और उनके पति घर में नन्हें मेहमान का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। फैंस उन्हें इस खुशखबरी की बधाई दे रहे हैं। (फोटो- devoleena/Insta)
-
तस्वीरों में भी उनके परिवार के लोग देवोलीना और उनके पति को आशीर्वाद और प्यार दे रहे हैं। (फोटो- devoleena/Insta)