-
बॉलीवुड के चर्चित एक्टर सैफ अली खान ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है। अपनी आगामी फिल्म ‘देवरा’ के प्रमोशन के बीच सैफ अली खान ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने राजनीति और नेताओं के बारे में खुलकर अपने विचार शेयर किए। (Still From Film)
-
इंटरव्यू के दौरान, जब सैफ अली खान से पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी में से उन्हें कौन-सा नेता सबसे ज्यादा बहादुर और प्रभावशाली लगता है, जो भारत को भविष्य में बेहतरी की ओर ले जा सके। (Photo Source: @saifalikhan_online/instagram)
-
इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ये सभी बहादुर राजनेता हैं। मुझे लगता है कि राहुल गांधी ने जो किया है, वह बहुत प्रभावशाली है।” (Photo Source: @rahulgandhi/instagram)
-
वही सैफ से जब पूछा गया कि क्या वो भविष्य में कभी राजनीति में एंट्री कर सकते हैं? तो उन्होंने इसका जवाब दिया कि फिलहाल उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। (Photo Source: @rahulgandhi/instagram)
-
एक्टर ने आगे कहा, “एक समय ऐसा भी था, जब लोग उनकी कही और की गई चीजों का अनादर कर रहे थे और मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार तरीके से दिलचस्प चीजें कर इसे बदल दिया है।” (Photo Source: @rahulgandhi/instagram)
-
उन्होंने यह भी कहा कि यदि मेरे पास कोई मजबूत राजनीतिक विचार होता तो मैं राजनेता बन जाता। उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र जीवित है और फल-फूल रहा है। (Photo Source: @rahulgandhi/instagram)
-
सैफ अली खान का यह जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बात करें उनकी फिल्म ‘देवरा’ की तो यह आज यानी 27 सितंबर 2024 को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हो गई है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: स्त्री 2 से उलझ तक, इस वीकेंड घर बैठे एंटरटेनमेंट, OTT पर इन 15 फिल्मों और वेब सीरीज का लें मजा)