-
बॉलीवुड के हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर शाहिद कपूर आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा वक्त बिता चुके शाहिद कपूर ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। ‘हैदर’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘कबीर सिंह’ जैसी दमदार फिल्में देने वाले शाहिद को उनकी एक्टिंग और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए खूब सराहा जाता है। (Photo Source: @shahidkapoor/instagram)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहिद कपूर को अपनी पहली फिल्म पाने के लिए 100 से भी ज्यादा ऑडिशन देने पड़े थे? जी हां, यह सुनकर भले ही हैरानी हो, लेकिन एक इंटरव्यू में खुद शाहिद कपूर ने खुलासा किया था कि वह 100 से अधिक ऑडिशन देने के बावजूद रिजेक्ट होते रहे थे। (Photo Source: @shahidkapoor/instagram)
-
स्टार किड होने के बावजूद उन्हें कभी भी अपने पिता पंकज कपूर का फायदा नहीं मिला, बल्कि उन्हें भी दूसरों की तरह संघर्ष करना पड़ा। आइए जानते हैं शाहिद कपूर के इस अनसुने सफर के बारे में। (Photo Source: @shahidkapoor/instagram)
-
स्टार किड होने के बावजूद आसान नहीं था सफर
बॉलीवुड में अक्सर कहा जाता है कि स्टार किड्स के लिए रास्ते आसान होते हैं, लेकिन शाहिद कपूर की कहानी कुछ और ही कहती है। शाहिद, दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर के बेटे हैं, लेकिन उनके पिता ने कभी भी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी सिफारिश नहीं की। फिल्मों में आने से पहले शाहिद एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम कर रहे थे। (Photo Source: @shahidkapoor/instagram) -
वह शामक डावर की डांस अकादमी का हिस्सा थे और कई गानों में बैकग्राउंड डांसर के रूप में नजर आए। उन्होंने 1997 में ‘दिल तो पागल है’ और 1999 में ‘ताल’ जैसी फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया था। शाहिद फिल्मों में बतौर हीरो एंट्री करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे, लेकिन लगातार रिजेक्शन से उनका हौसला टूटता जा रहा था। (Photo Source: @shahidkapoor/instagram)
-
100 से ज्यादा ऑडिशन और हर बार रिजेक्शन
शाहिद ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने फिल्मों में आने की कोशिश शुरू की, तो उन्हें बहुत स्ट्रगल करना पड़ा। उन्होंने लगातार 100 से भी ज्यादा ऑडिशन दिए, लेकिन हर बार रिजेक्शन ही हाथ लगा। (Photo Source: @shahidkapoor/instagram) -
कई बार उनके पास ऑडिशन पर जाने के लिए या खाने के लिए भी पैसे नहीं होते थे। शाहिद ने कहा कि जब उन्हें उनकी पहली फिल्म मिली, तो उन्हें ऐसा लगा जैसे लॉटरी लग गई हो। शाहिद कपूर ने बताया कि बहुत ज्यादा रिजेक्शन झेलने के बाद उन्हें 2003 में ‘इश्क विश्क’ फिल्म में लीड रोल मिला। (Photo Source: @shahidkapoor/instagram)
-
‘इश्क विश्क’ बनी टर्निंग पॉइंट
2003 में रिलीज हुई ‘इश्क विश्क’ शाहिद कपूर की डेब्यू फिल्म थी, जिसमें उनके साथ अमृता राव और शेहनाज ट्रेजरीवाला थीं। इस फिल्म ने शाहिद को चॉकलेट बॉय की इमेज दी, और वह यंगस्टर्स के फेवरेट बन गए। (Photo Source: @shahidkapoor/instagram) -
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, और इसके बाद शाहिद को लगातार फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। उनकी रोमांटिक हीरो की छवि बन गई, लेकिन शाहिद ने ‘हैदर’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘कबीर सिंह’ जैसी अलग-अलग किरदार निभाकर यह साबित किया कि वह सिर्फ रोमांटिक हीरो नहीं हैं। (Photo Source: @shahidkapoor/instagram)
-
शाहिद कपूर के हिट फिल्में और करियर ग्राफ
शाहिद कपूर का करियर ऊंचाइयों और निचाइयों से भरा रहा है। जहां कई फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया, वहीं कुछ फ्लॉप भी रहीं। (Photo Source: @shahidkapoor/instagram) -
शाहिद कपूर की हिट फिल्मों में ‘जब वी मेट’ (2007), ‘हैदर’ (2014), ‘उड़ता पंजाब’ (2016), ‘पद्मावत’ (2018) और ‘कबीर सिंह’ (2019) शामिल है। इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया और ये फिल्में उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। (Photo Source: @shahidkapoor/instagram)
-
वहीं, चांस पे डांस (2010), तेरी मेरी कहानी (2012), और आर…राजकुमार (2013) जैसी फ्लॉप फिल्मों से शाहिद दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और हर किरदार में खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश करते रहे। (Photo Source: @shahidkapoor/instagram)
-
शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्में
शाहिद कपूर के फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि वह जल्द ही दो जबरदस्त फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इनमें से एक है ‘अर्जुन उस्तारा’ और दूसरी है ‘अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज’। (Photo Source: @shahidkapoor/instagram) -
‘अर्जुन उस्तारा’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शाहिद दमदार अवतार में दिखेंगे। वहीं, ‘अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज’ एक माइथोलॉजिकल फिल्म होगी, जिसमें शाहिद ऐतिहासिक किरदार निभाएंगे। (Photo Source: @shahidkapoor/instagram)