-
बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का तीसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में OYO के के फाउंडर और CEO रितेश अग्रवाल शार्क टैंक इंडिया के जजों में शामिल हुए हैं। रितेश अग्रवाल के बाद Zomato के को-फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल की एंट्री हुई। हाल ही में रिलीज हुए इस शो के प्रोमो में दीपिंदर गोयल के साथ अन्य जज यानी अमन गुप्ता, विनीता सिंह, नमिता थापर और अनुपम मित्तल भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं इस शो में नजर आए जजों की नेटवर्थ के बारे में।
-
Anupam Mittal
Shaadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल की नेटवर्थ 185 करोड़ रुपए है। (Source: @anupammittal.me/instagram) -
Vineeta Singh
Sugar Cosmetics की को-फाउंडर और CEO विनीता सिंह की नेटवर्थ 300 करोड़ रुपए है। (Source: @vineetasng/instagram) -
Namita Thapar
Emcure Pharmaceuticals की CEO नमिता थापर की नेटवर्थ 600 करोड़ रुपए है। (Source: @namitathapar/instagram) -
Peyush Bansal
Lenskart के को-फाउंडर और CEO पीयूष बंसल की नेटवर्थ 600 करोड़ रुपए है। (Source: @peyushbansal/instagram) -
Aman Gupta
boAt Lifestyle के को-फाउंडर और CMO अमन गुप्ता की नेटवर्थ 700 करोड़ रुपए है। (Source: @boatxaman/instagram) -
Deepinder Goyal
Zomato के को-फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल की नेटवर्थ 2023 करोड़ रुपए है। (Source: @deepigoyal/instagram) -
Amit Jain
CarDekho के को-फाउंडर और CEO अमित जैन की नेटवर्थ 2,980 करोड़ रुपए है। (Source: @amitjain_cardekho/instagram) -
Ritesh Agarwal
OYO रूम्स के फाउंडर और CEO रितेश अग्रवाल की नेटवर्थ 16,462 करोड़ रुपए है। (Source: @riteshagar/instagram)
(यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती ने काट दिये थे शक्ति कपूर के बाल, पैर पकड़ खूबर रोए थे एक्टर)
