-
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज बुलंदियों के शिखर पर हैं। उनकी गिनती सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेज में होती है। अभी हाल ही में उन्हें पिछले 20 सालों की सबसे बेहतरीन अदाकारा के आईफा अवार्ड से भी नवाजा गया था। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस को बताया है कि वह स्कूल टाइम में कैसी थीं। उन्होंने अपनी स्कूल डायरी से टीचर्स के रिमार्क्स के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। ये स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। दीपिका के फैंस से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। दीपिका के पति एक्टर रणवीर सिंह ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए दीपिका को ट्रबल मेकर बताया है। तस्वीरों में देखें दीपिका पादुकोण के स्कूल टीचर्स उनके बारे में कैसी राय रखते थे(All Pics: Deepika Padukone Instagram):-
-
इसमें दीपिका के टीचर ने लिखा है कि वह बहुत बातूनी थीं।
-
टीचर ने यह भी लिखा था कि दीपिका पादुकोण कभी भी इंस्ट्रक्शन का पालन नहीं करती थीं।
-
इस स्क्रीनशॉट में टीचर द्वारा लिखा दिख रहा है कि वह दिन में सपने बहुत देखा करती थीं।
-
दीपिका पादुकोण के इस पोस्ट पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट किया है। रणवीर सिंह ने उन्हें ट्रबल मेकर लिखकर टीज किया है।
-
बता दें कि दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म छपाक में बिजी हैं। साथ ही वह अपने पति के साथ 83 के लिए बू शूट कर रही हैं। जहां छपाक का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं तो वहीं 83 को कबीरखान डायरेक्ट कर रहे हैं।
-
दीपिका पादुकोण (All Pics: @deepikapadukone/instagram)
-
बता दें कि दीपिका को बॉलीवुड की फैशन डीवा भी कहा जाता है। जब बात फैशन की हो तो वह अपने फैन्स को कभी निराश नहीं करती हैं।
-
दीपिका पादुकोण ने कॉफी कलर की ब्राउन ड्रेस के साथ ओवरकोट कैरी किया हुआ है।
-
दीपिका ने बालों में कपड़ों के मैचिंग का ही हेड बैंड भी लगा रखा है।
