-
शाहरुख कान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कैमियो रोल निभाया है। फिल्म में दीपिका की झलक ने उनके फैंस को खुश कर दिया है। बता दें इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान के किरदार विक्रम राठौड़ की पत्नी और आजाद की मां की भूमिका निभाई है। लेकिन आपको बता दें, दीपिका से पहले कई एक्ट्रेसेस ने एक्टर की प्रेमिका और मां का किरदार निभा चुकी हैं। चलिए जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में। (Still From Film)
-
Sharmila Tagore
शर्मिला टैगोर ने राजेश खन्ना के साथ कई फिल्मों में कपल का रोल प्ले किया है। वहीं फिल्म ‘आराधना’ में वो राजेश खन्ना की मां और प्रेमिका दोनों रोल में थीं। (Still From Film) -
Anushka Shetty
अनुष्खा शेट्टी ने फिल्म ‘बाहुबली’ के पहले पार्ट में प्रभास पत्नी का किरदार निभाया था। वहीं इस फिल्म के दूसरे भाग में वो प्रभास की मां के किरदार में नजर आई थीं। (Still From Film) -
Preity Zinta
प्रीति जिंटा ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘लक्ष्य’ और ‘कोई मिल गया’ हैं रोमांस किया था। वहीं फिल्म ‘कृष’ में कृष्णा यानी कृष की मां का किरदार निभाया था। (Still From Film) -
Sridevi
श्रीदेवी ने साउथ के सूपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म ‘चालबाज’ में रोमांटिक रोल किया था। वहीं तमिल फिल्म ‘मुंदरू मुदीचु’ में वो उनकी सौतेली मां के किरदार में नजर आईं थी। (Still From Film) -
Rakhee Gulzar
राखी गुलजार ने कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन की प्रेमिका का किरदार निभाया था जिसमें ‘कसमें वादे’ और ‘कभी कभी’ भी शामिल है। वहीं, राखी ने फिल्म ‘शक्ति’ में अमिताभ की मां का किरदार निभाया है। (Still From Film) -
Nargis Dutt
नरगिस ने फिल्म ‘मदर इंडिया’ में सुनील दत्त की मां का किरदार निभाया था। इसके बाद वो फिल्म ‘यादें’ में उनके साथ रोमांस करते नजर आई थीं। (Still From Film) -
Waheeda Rehman
वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में कपल का किरदार निभाया है। फिल्म ‘अदालत’ में जहां वह प्रेमिका की भूमिका में नजर आईं तो वहीं फिल्म ‘चौदहवीं का चांद’ में वह उनकी पत्नी बनीं। वहीं ‘त्रिशूल, कुली’, ‘नमक हलाल’ जैसी फिल्मों में वह अमिताभ की मां के किरदार में दिखाई दीं। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: जानिए कौन है Jawan की ‘आलिया’ जिसके लिए शाहरुख खान ने मांगी 40 हजार करोड़ की फिरौती)
