-
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छपाक' को लेकर सुर्खियों में हैं। दीपिका की फिल्म का फर्स्ट लुक कुछ दिनों पहले सामने आ चुका है। अब दीपिका पादुकोण की मालती बनीं एक तस्वीर सामने आई है। दीपिका का लुक दर्शकों का दिल जीत रहा है। तस्वीर में दीपिका ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। फिल्म में दीपिका ने एक acid attack survivor का रोल अदा किया है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। दीपिका पादुकोण फिल्म की शूटिंग दिल्ली में कर रही हैं। यही कारण है कि कुछ दिन पहले दीपिका को मालती के लुक में दिल्ली के जनपथ इलाके में भी स्पॉट किया गया था। फिल्म 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
दीपिका पादुकोण की इस तस्वीर को देखने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह के रोल अदा करने के लिए साहस की जरूरत होती है, जो दीपिका पादुकोण में है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण दिल्ली के जनपथ इलाके में स्पॉट की गई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस मालती के रोल में थीं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) 'छपाक' के फर्स्ट लुक में acid attack survivor बनीं दीपिका पादुकोण। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) दीपिका पादुकोण ने इस दौरान पीले रंग का कुर्ता और डेनिम जींस पहनी हुई थी। दीपिका पादुकोण दिल्ली के एक स्टोर में नजर आई थीं, जहां उनके फैन्स ने पहचान लिया था। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) -
दीपिका पादुकोण की छपाक फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
