-
5 जनवरी यानि आज बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 32 बरस पूरे कर लिए हैं। बैडमिंटन छोड़कर मॉडलिंग और फिर बॉलीवुड में आईं दीपिका पादुकोण की गिनती पिछले एक दशक की सबसे कामयाब हीरोइन्स में होती हैं। पैसा, शौहरत और अवॉर्ड्स तीनों ही क्षेत्र में अपने काम की धमक जमा चुकी दीपिका अपने शानदार फैशन स्टाइल के लिए भी जानी जाती है। वैसे तो दीपिका ने साल 2007 में शाहरुख खान की फिल्म ओम शांती ओम से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था लेकिन वो उससे पहले म्यूजिक वीडियों में भी नजर आ चुकी हैं। हम आपको तस्वीरों के माध्यम से दिखा रहे हैं साल 2006 के बाद साल दर साल बदलते दीपिका पादुकोण के स्टाइल को…
-
साल 2006 में सबसे पहले दीपिका ने किंगफिशर स्विमसूट कैलेंडर में नजर आकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके कुछ समय बाद वो हिमेश के गाने नाम है तेरा तेरा में नजर आई। अगले साल वो शाहरुख के साथ फिल्म ओम शांति ओम में बतौर हीरोइन बॉलीवुड में लॉन्च हुईं ।
-
बचना ए हसीनों में पहली बार रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण साथ में नजर आए। आईआईएफए अवॉर्ड्स 2008 के दौरान दीपिका और रणबीर।
-
साल 2010 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण रोहित बल की डिजाइन की गई साड़ी में नजर आईं ।
-
2013 में दीपिका गोलियों का रासलीला रामलीला, रेस 2, चेन्नई एक्सप्रेस में नजर आईं । असके अलावा वो रणबीर के साथ एक बार फिर फिल्म ये जवानी है दिवानी में भी नजर आईं । ये जवानी है दिवानी के प्रमोशन के दौरान दीपिका और रणबीर।
-
साल 2014 के आइफा अवॉर्ड्स में दीपिका कुछ इस अंदाज में नजर आईं।
-
साल 2015 के आइफा अवॉर्ड्स में दीपिका कुछ इस अंदाज में नजर आईं।
-
साल 2016 में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स के दौरान गौरी और नैनिका द्वारा डिजाइन किए गए इस ब्लैक गाउन में दीपिका नजर आईं।
-
साल 2017 में दीपिका ने लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स में इस अंदाज में नजर आईं।