-
सबने यही सोचा कि शायद अमिताभ हेल्थ से जुड़ी कुछ दिक्कतों की वजह से यहां मौजूद नहीं हैं, क्योंकि फिल्म रिलीज़ से पहले कुछ प्रमोशनल इवेंट भी उन्होंने इसी वजह से मिस किए थे। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
बेहद कम बजट में बनी यह फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल होकर इपने आप में मिसाल खड़ा कर दिया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
उन्होंने कहा, इस बात पर मैं आपको एक कविता सुनाता हूं- जो बीत गयी वो बात गयी… ये कविता अमिताभ बच्चन जी के पिता हरिवंश राय बच्चन की थी जिसे बड़ी ही खूबसूरती के साथ अमित जी ने सुनाया। इस कविता के माध्यम से अमित जी ने ये इशारा कर दिया कि वो सबकुछ भूल चुके हैं और उनके मन में किसी तरह का कोई गुस्सा नहीं है। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान की फिल्म ‘पीकू’ ने विदेश में 5 मिलियन डॉलर और देश में 70 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर लिया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
साल की सबसे प्यारी फिल्म का टैग पाने वाली ‘पीकू’ इस साल विदेश में अब तक सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
अपनी सादगी से हर उम्र और दर्शक वर्ग का दिल जीतने वाली यह फिल्म इस साल की पहली फैमिली एंटरटेनर फिल्म बन गई है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म की सफलता से गद्गद् शूजीत सरकार कहते हैं, ‘जनता के प्यार से बढ़ कर कुछ नहीं है। लोगों ने इस फिल्म को जिस ढंग से सराहा है और प्यार दिया है, उसे हम कभी नहीं भूल सकते। ‘पीकू’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, रिकॉर्ड तोड़ रही है। मैं इसके लिए पूरी टीम का आभारी हूं।’ (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
