-

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भले अपनी एक्टिंग के लिए तारीफें बटोरती रहती हों, लेकिन एक मामले में वो ख़ुद को कच्चा मानती हैं। दीपिका मानती हैं टेक्नोलॉजी उनकी कमजोरी है। बदलती हुई तकनीक का पीछा करना दीपिका के लिए बेहद मुश्किल काम है। (source- social media)
-
हाल ही में बालीवुड एक्ट्रेस दीपिका एक मोबाइल फोन की लांचिंग इवेंट में पहुंची। दीपिका ख़ुद को टेक-सेवी नहीं मानती। (source- social media)
-
खबरों के मुताबिक दीपिका ने स्वीकारा है कि वे भले ही मोबाइल कैमरे से फोटो खींचें, लेकिन वो उन फोटोज को एलबम में सहजकर रखना पसंद करेंगी। दीपिका को को सेल्फ़ी से ज़्यादा ग्रुफी फोटोज पसंद है। (source- social media)
-
एक फोन लांचिंग इवेंट में दीपिका ने कहा कि वो ख़ुद को टेक-सेवी नहीं मानती। दीपिका कहती हैं कि वो जानती हैं कि तकनीक के साथ तालमेल रखा जाना चाहिए। लेकिन खुद को वो कई मामलों में खुद को ओल्ड स्कूल कहती हुए कहती हैं उन्हें ऐसे ही रहना भी है। हालांकि दीपिका को फैंस के साथ सेल्फ़ी लेने में कोई दिक्कत नहीं है। (source- social media)
-
एक फोन लांचिंग इवेंट में दीपिका ने कहा कि वो ख़ुद को टेक-सेवी नहीं मानती। दीपिका कहती हैं कि वो जानती हैं कि तकनीक के साथ तालमेल रखा जाना चाहिए। लेकिन खुद को वो कई मामलों में खुद को ओल्ड स्कूल कहती हुए कहती हैं उन्हें ऐसे ही रहना भी है। हालांकि दीपिका को फैंस के साथ सेल्फ़ी लेने में कोई दिक्कत नहीं है। (source- social media)
-
दीपिका ने बताया कि कई बार फैंस उनके साथ सेल्फ़ी लेते वक़्त नर्वस होते हैं, जिसकी वजह से कुछ मज़ाक़िया हरकतें हो जती हैं। मगर वो ये समझती हैं। (source- social media)
-
खास बात ये है कि दीपिका को सेल्फ़ी से ज्यादा ग्रुफी फोटोज पसंद है। उन्हें परिवार और दोस्तों के साथ सेल्फी पसंद हैं। (source- social media)
-
दीपिका जल्द ही संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावती में नजर आएंगी। फिल्म शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली ने दीपिका पादुकोण पर एक गाना शूट भी कर लिया है। (source- social media)
-
फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती के किरदार में नजर आएंगी। (source- social media)