-

एक सवाल जो हर कोई अपनी जिंदगी में पूछता है कि क्या वो आलिया की तरह अपने दिल टूटने के दर्द को सहन कर सकते हैं? गौरी शिंदे की फिल्म में नजर आने वाली एक्टर हर दिन अपने रोल, लुक्स से सभी के मन में जिज्ञासा पैदा कर रही हैं। आलिया अब तीसरे टीजर के जरिए बता रही हैं कि किस तरह आप दिल टूटने के बाद वाली परिस्थिति का सामना कर सकते हैं।
-
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि डांस कीजिए और हर चीज से मुक्ति पा लीजिए। जिस तरह कई लोगों के लिए ढेर सारा खाना खा लेना सॉल्यूशन होता है ठीक उसी तरह कियारा के लिए डांस सॉल्युशन है।
-
फिल्म निर्माता ने अभी तक इस फिल्म के तीन टीजर जारी कर दिए हैं। जिसमें आलिया खुद से प्यार के बारे में सवाल कर रही हैं। उन्हें प्यार करने वाले कपल से नफरत करते हुए दिखाया गया है।
-
रिपोर्ट के अनुसार आलिया भट्ट और शाहरुख खान मॉडर्न गुरु-शिष्य की भूमिका में नजर आएंगे। आलिया स्टूडेंट के किरदार में जबकि बादशाह लाइफ कोच के तौर पर दिखेंगे।
-
आलिया और शाहरुख पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे। गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी डियर जिंदगी 26 नवंबर को रिलीज होगी।
-
हाल ही में आलिया और शाहरुख कॉफी विद करण शो में गए थे। जिसमें आलिया ने बताया था कि किंग खान के साथ काम करना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।