-
टीवी के पॉपुलर क्राइम शो ‘सीआईडी’ (CID) के सभी किरदारों को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। लेकिन इन सभी किरदारों में दया नाम का किरदार लोगों को काफी पसंद आया था। दया का किरदार इतना फेमस था कि उन्हें घर-घर में दरवाजे तोड़ने वाले इंस्पेक्टर के नाम से जाना जाने लगा।
-
मगर क्या आप जानते हैं कि दया का किरदार निभाने वाले एक्टर दयानंद शेट्टी एक्टर बनने से पहले एक स्पोर्ट्समैन हुआ करते थे।
-
54 साल के दयानंद ने अपने करियर की शुरुआत एक खिलाड़ी के रूप में की थी। वो शॉटपुट और डिस्कस थ्रोअर खेलते थे। इन खेलों में उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते थे।
-
वह 1994 में महाराष्ट्र से डिस्कस थ्रो के चैंपियन थे। लेकिन एक बार उन्हें खेलने के दौरान पैर में गंभीर चोट लग गई जिसके कारण उन्हें खेल को अलविदा कहना पड़ा।
-
इसके बाद दयानंद ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने शुरुआत में कई विज्ञापनों में काम किया और थिएटर आर्टिस्ट के रूप में कई पुरस्कार भी जीते।
-
पहली बार दायनंद को पर्दे पर 1996 में आई फिल्म ‘दिलजले’ में एक शूटर के रूप में देखा गया। इसके बाद उनकी लंबी चौड़ी कद काठी की वजह से उन्हें 1998 में टीवी शो CID में इंस्पेक्टर दया का रोल ऑफर किया गया।
-
अपने पहले ही शो से एक्टर ने दर्शको के दिल में जगह बना ली। इस शो के बाद एक्टर कई सारे टीवी सीरियल्स में भी नजर आए, जिसमें ‘गुटूर गु’, ‘CIF’ शामिल हैं।
-
टीवी शो के अलावा दयानंद ने हिंदी, तुलू और इंग्लिश भाषा वाली फिल्मों में भी काम किया है। वह अब तक ‘जॉनी गद्दार’, ‘रनवे’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘गोविंदा नाम मेरा’, ‘यान सुपरस्टार’ और ‘द टेनेंट’ में नजर आ चुके हैं।
(Photos Source: @dayanandshetty_official/instagram)
(यह भी पढ़ें: करियर में पाई सफलता, उतार-चढ़ाव वाली रही निजी जिंदगी, 30 साल तक इस वजह से रति अग्निहोत्री ने सहे पति के जुल्म)