-
डेटिंग के मामले में बड़ी उम्र की महिलाएं ज्यादा समझदार होती हैं इसलिए उन्हें डेट पर ले जाने से पहले कई बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। बड़ी उम्र की महिलाओं को बच्चों जैसी हरकतें बिल्कुल भी पसंद नहीं, इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें।
-
काफी गहरा ताल्लुक होता है डेटिंग और संबंध में, इसलिए अपनी बड़ी उम्र की प्रेमिका को आकार्षित करने के लिए आपसी संबंध का ध्यान रखें।
-
अपनी तारीफ सुनना किस महिला को भला पसंद नहीं होगा। तारीफ ज़रूर करें लेकिन ईमानदारी से क्योंकि जिस महिला को आप डेट पर ले गए हैं वह उम्र में आपसे बड़ी हैं तो उन्हें ज्यादा समझ भी है कि क्या झूठ हौ और क्या सच।
-
बड़ी उम्र की महिला से डेटिंग करते वक्त उनके काम, करियर, लक्ष्य और उन्नति की बात करें ना कि उनके पसंद और नापसंद की। याद रखें अधिक उम्र की महिलाएं अपने से थोड़ा ज्यादा समझदार पुरुष ही पसंद करती हैं।
-
पहली बार डेटिंग पर आप जा रहे हैं तो अपने इमोशन को काबू में रखे। ज्यादा उत्साह आपका सारा प्लैन खराब कर सकता है।
