
Covid 19 Coronavirus: कोरोनावायरस से दुनिया भर में 15925 लोगों की मौतें हो चुकी हैं और 3 लाख 45 हजार लोग इस महामारी से संक्रमति हैं। वुहान के बाद इटली में इस संक्रमण ने पूरे देश में दहशत का माहौल कर दिया है। वहीं ब्रिटेन और अमेरिका में भी सौकड़ों मौतें के चलते लोग डरे हुए है। इस वायरस का शिकार तमाम स्टार्स भी हो चुके हैं। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के अलावा के अलावा हाल ही में एक और एक्ट्रेस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। बता दें कि हॉलीवुड एक्ट्रेस डेबी मजार भी इस संक्रमण की चपेट में आ चुकी हैं। गौरतलब है कि डेबी से पहले भी कई सेलेब्स इस खतरनाक महामारी से जूझ रहे हैं। जानिए कौन-कौन से सेलेब बन चुके हैं इस वायरस के मरीज। (All Photos- Instagram) ताजा मामला डेबी मजार का है। उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए लोगों को जानकारी दी है। मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं..लेकिन मैं ठीक हूं.. एक महीने पहले मेरे पूरे परिवार को फीवर और सिर दर्द हुआ था. गला भी खराब चल रहा था। लेकिन फिर सब ठीक हो गया। 15 मार्च को मेरे शरीर में फिर वही लक्ष्ण आने लगे, बस इस बार इंटेंसिटी ज्यादा थी. मुझे 102.4 बुखार भी था. मुझे लगा था कि शायद फ्लू या कोरोना हो गया है. जेम्स बॉन्ड सीरीज की अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेंको पहले ही कोरोना वायरस की शिकार हैं। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के अभिनेता क्रिस्टोफर हिवजू को भी कोरोना वायरस हो गया है। 7 वर्षीय अभिनेता एल्बा ने ट्विटर पर अपनी पत्नी सबरीना धोवरे के साथ एक वीडियो शेयर बताया कि यह गंभीर मामला है। अब मुझे लोगों से दूर रहने और अपने हाथ धोने को लेकर और भी ज्यादा सतर्क होना होगा। अमेरिकन म्यूजिशियन एंड्रयू वॉट् (Andrew Watt) भी कोरोना से संक्रमित हैं। उन्होंने तस्वीर शेयर जानकारी दी है जिसमें वह बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। सिर पल ग्लास रखा हुआ और बिस्तर पर गिटार है। इंग्लिश एक्टर इदरिस एल्बा ने भी सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि ''मैं कोविड 19 का पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। अभी तक कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन जब से मुझे वायरस के बारे में पता चला है तब से ही मैं आइसोलेट हो गया हूं। दोस्तों, घर पर रहो और दिमाग का इस्तेमाल करो। मैं बताता रहूंगा कि मैं कैसा हूं। चिंता की कोई बात नहीं।' हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा दोनों ही कोरोना वायरस की चपेट में हैं। -
वहीं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी इस खतरनाक महामारी की चपेट में हैं। उनके जरिए वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह भी इस वायरस का शिकार हो गए हैं।