-
Corona virus को लेकर दुनिया भर में हड़कंप मचा है। ऐसे में एक्ट्रेस सनी लियोनी को जब एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा गया तो वह भी इस बीमारी से सावधानी बरतती दिखीं। सनी लियोनी के हाथ में काले रंग का मास्क देखा गया। सनी ने वहां लोगों को भी कहा कि वह भी ऐसा मास्क अपने साथ रखें। तभी तेजी से कुछ फैंस सनी की तरफ दौड़ते हुए आए जिन्हें सनी के पति डेनियल वेबर ने हाथ दिखा कर रोका। लेकिन एक फैन सनी तक पहुंचने में कामयाब हो गई। इसके बाद जब फैन सनी के साथ तस्वीर लेने के लिए करीब आई तो सनी लियोनी ने अपना मुंह मास्क से ढक लिया। सनी ने अपने इंस्टा से भी तस्वीरें और स्टोरी शेयर की। कैप्शन देते हुए सनी ने अपने फैंस को कहा कि अपनी सेफ्टी अपने हाथ होती है। देखें फोटो:-
-
सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम से स्टोरी शेयर की। इस स्टोरी में वह अपने दोस्तों और पति वेबर के साथ चेहरे पर मास्क लगाए हुए दिखीं। सनी ने इस तस्वीर के ऊपर लिय़ा- सेफ्टी फर्स्ट।
-
सनी लियोनी ग्रीन कलर के स्वेट शर्ट में अपने पति डेनियल वेबर के साथ
-
एक्ट्रेस सनी लियोनी की ये तस्वीर @viralbhayani के इंस्टा अकाउंट से ली गई है।
-
सनी लियोनी का एयरपोर्ट वाला ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
-
इस वीडियो में सनी लियोनी अपने फैंस से सेल्फी के चक्कर में दूरियां बनाती दिख रही हैं।