-
शनिवार तड़के मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय धर्मपुर में साथ लगती सोन खड्ड ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है।<br/><br/>आधी रात को करीब दो बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जहां इस क्षेत्र के पिछले साल हुए भारी तबाही के घाव पर जैसे नमक छिड़कने का काम किया है और धर्मपुर कस्बे को ही तहस-नहस करके रख दिया है। (स्रोत-जनसत्ता)
-
खौफनाक स्तर तक सोन खड्ड का जल स्तर बढ़ जाने के कारण नवनिर्मित धर्मपुर बस अड्डे की निचली मंजिल पूरी तरह से पानी में डूब गई जिससे अड्डे में खड़ी तीन कारें और टाटा सूमो बह गई। परिवहन निगम की एक दर्जन बसें, जो रात को यहां खड़ी थीं, भी पानी में तैरने लगी।<br/><br/>उलट पुलट हो गई ये बसें तो किसी तरह से अड्डे के पिल्लरों से टकरा कर बहने से रुक गईं लेकिन कारें और टाटा सूमो का कोई अता-पता नहीं चला है। मिट्टी और पत्थरों से भरे पानी में बसों के तैर कर उल्ट पुल्ट हो जाने से वे टूट फूट गई हैं। (स्रोत-जनसत्ता)
-
करोड़ों का नुकसान इसमें हुआ है। गौरतलब है कि सोन खड्ड का कैचमेंट क्षेत्र बहुत बड़ा है और इस पूरे इलाके में रात दो बजे से लगातार बारिश होती रही जो शनिवार को भी जारी रही। सोन खड्ड धर्मपुर से कुछ ही दूरी पर जाकर कांडापतन में ब्यास नदी में मिल जाती है।<br/><br/>धर्मपुर कॉलेज का मैदान भी पानी से भर गया है जबकि कालेज परिसर को भी सोन खड्ड की अभूतपूर्व बाढ़ ने तबाह कर दिया है। सांई फाउंडेशन के आइटीआइ भवन और स्कूल पर भी इसका कहर बरपा है। गनीमत यह रही कि उस समय कोई अंदर नहीं था वरना कई जानें जा सकती थीं। (स्रोत-जनसत्ता)
-
धर्मपुर क्षेत्र के ही सकरैण धार गांव में मलबा गिरने से एक परिवार के तीन लोग मलबे में दब गए जबकि क्षेत्र तनेहड़ पंचायत के चौरी गांव में एक पांच कमरों का मकान ढह गया। धर्मपुर बसे अड्डे और बाजार की दुकानों में पानी घुसने से करोड़ों रूपए का नुक्सान होने का अनुमान है।<br/><br/>आसमान से आफत बनकर बरसी इस बारिश से धर्मपुर बस स्टैंड स्थित ट्रांसफार्मर के पोल टूटने से बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है। कई उठाऊ पेयजल योजनाओं की मोटरें न चलने से पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। स्थानीय विधायक महेंद्र सिंह ठाकुर घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। जबकि जिला मुख्यालय से एडीएम की अगुवाई में रैसक्यू टीम रवाना हो गई है।(स्रोत-जनसत्ता)
-
representative image
-
उधर मंडी में ब्यास और सुकेती खड्ड का जल स्तर भी बढ़ गया है जिससे ब्यास के किनारे रहने वाले लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित जगह जाने के निर्देश जारी किए हैं। बीती रात से जिले भर में भारी बारिश हो रही है। जिससे जन जीवन अस्त.व्यस्त हो गया है। (स्रोत-जनसत्ता)
-
धर्मपुर के विधायक और पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि धर्मपुर उपमंडल होने के बावजूद भी इस भारी त्रासदी के समय न तो एसडीएम और न ही राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।<br/><br/>उन्होंने इस सिलसिले में उपायुक्त मंडी संदीप कदम ने बताया कि मंडी विवेक चंदेल की अगुवाई में मंडी से रैसक्यू टीम रवाना कर दी गई है। (स्रोत-जनसत्ता)
