-
फिल्में आम लोगों की जिंदगी पर गहरा असर छोड़ती हैं। कुछ साल पहले जब फिल्में आम जिंदगी का हिस्सा बन रही थीं तो कई बार लोग फिल्मों में होने वाली बातों को सच मानने लगे थे। ऐसी ही एक फिल्म लगभग 45 साल पहले आई थी, जिसका आम लोगों की जिंदगी पर गहरा असर पड़ा था।
-
यह 70 के दशक की एक जबरदस्त हॉरर फिल्म थी, जिसमें संजीव कुमार के साथ सुनील दत्त, जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद मेहरा, रीना रॉय, रेखा, नीतू सिंह और बिंदिया गोस्वामी जैसे सितारे नजर आए थे।
-
दरअसल, हम बात कर रहे हैं साल 1979 में रिलीज हुई फिल्म ‘जानी दुश्मन’ की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जानी दुश्मन’ करीब 1.30 करोड़ रुपये में बनी थी।
-
राजकुमार कोहली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म ने करीब 9 करोड़ रुपये कमाए थे।
-
लेकिन इस फिल्म में कुछ ऐसा दिखाया गया था जिसका आम लोगों की जिंदगी पर गहरा असर पड़ा था। इस फिल्म को देखने के बाद लोग अपनी बेटियों की शादी लाल जोड़े में करने से डरने लगे थे।
-
दरअसल, इस फिल्म में एक गांव की कहानी दिखाई गई थी, जिसमें शादी के लिए लाल जोड़े में सजी दुल्हन गायब हो जाती थी। इस एक सीन ने लोगों के दिमाग पर ऐसा असर किया कि वे अपनी बेटियों को लाल जोड़ा देने से कतराने लगे।
-
IMDB की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने लोगों के दिमाग पर इतना गहरा असर डाला कि लोग अपनी बेटियों की शादी लाल की जगह नारंगी या गुलाबी रंग के परिधान में करने लगे थे। (Express archive photos)
(यह भी पढ़ें: भारत के सबसे महंगे स्कूल में पढ़े हैं ‘मिर्जापुर 3’ के ‘गुड्डू भैया’, जानिए अली फजल की एजुकेशन क्वालिफिकेशन)
