-
टीवी की दुनिया का मशहूर क्राइम शो CID ने करीब 21 साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया था। इस शो के किरदारों ने फैंस के दिल में अपनी जगह बना ली थी। इस शो के जरिए कई एक्टर्स को घर-घर में पहचान मिली। (Source: @vivekvmashru/instagram)
-
उन्हीं एक्टर्स में एक नाम विवेक मशरू का भी है जो लगभग चार सालों तक इस शो में नजर आए थे। शो में वो इंस्पेक्टर विवेक का किरदार निभाते आए थे। (Source: @vivekvmashru/instagram)
-
वह इस शो में अपने चार्मिंग लुक और दमदार एक्टिंग की वजह से बहुत मशहूर हुए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विवेक अब एक प्रोफेसर बन चुके हैं और उनका लुक भी पूरी तरह चेंज हो गया है। (Source: Viivek Mashru/Viivek Mashru)
-
दरअसल हाल ही में उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर करके अपने बचपन को याद कर रहे थे। इस बीच एक ट्विटर यूजर ने जानकारी दी कि ये एक्टर उनके भाई के कॉलेज में प्रोफेसर हैं, तो पब्लिक यह बात जानकर दंग रह गई। (Source: @vivekvmashru/instagram)
-
इस ट्वीटर यूजर का ट्वीट फिर जमकर वायरल होने लगा, तो लोगों ने इसे क्रॉस चेक किया। जब विवेक मशरू की लिंक्डइन प्रोफाइल चेक की गई तो यह बात सच निकली। (Source: @vivekvmashru/instagram)
-
लाइमलाइट से दूर हो चुके विवेक मशरू बेंगलुरु के CMR यूनिवर्सिटी में बतौर प्रोफेसर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ कॉमन कोर करिकुलर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर हैं। इससे पहले वो इंडस वैली स्कूल के मार्केटिंग डायरेक्टर भी रह चुके हैं। (Source: @vivekvmashru/instagram)
-
टीवी शो सीआईडी की बात करें तो ये जनवरी 1998 में शुरू हुआ था। शो का आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर 2018 को टेलिकास्ट हुआ था। यह शो इंडियन टेलिविजन हिस्ट्री का आइकॉनिक शो माना जाता है। (Source: @vivekvmashru/instagram)
-
बता दें, विवेक इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहते हैं और इसके जरिए वह अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। CID के अलावा विवेक को अक्कड़ बकक्ड़ बंबे बो, फाइट क्लब-मेंबर्स ओनली और मॉर्निंग रागा जैसे शो में नजर आ चुके हैं। (Source: @vivekvmashru/instagram)