-
Chunky Pandey Birthday: बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे हिंदी ही नहीं बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री के भी मशहूर सितारे हैं। 61 साल के हो चुके एक्टर अपनी कॉमेडी और खलनायक किरदारों के लिए जाने जाते हैं। (Source: @chunkypanday/instagram)
-
चंकी पांडे ने 1978 में पहलाज निहलानी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘आग ही आग’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद वो ‘पाप की दुनिया’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘जहरीले’ और आंखें जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आए।(Source: @chunkypanday/instagram)
-
1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेजाब’ में अनिल कपूर के दोस्त का किरदार निभाने के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड मिल चुका है। (Source: @chunkypanday/instagram)
-
चंकी पांडे भले ही हिंदी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आते हैं, लेकिन बांग्लादेशी फिल्मों के वो सुपरस्टार हैं। बांग्लादेश में उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है। वहां लोग उन्हें बांग्लादेश के शाहरुख खान की तरह मानते हैं। (Source: @chunkypanday/instagram)
-
चंकी पांडे की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 160 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। उनकी कमाई का मुख्य जरिया फिल्में और ब्रांड एंडोर्समेंट है। (Source: @chunkypanday/instagram)
-
वह अपनी फैमिली के साथ मुंबई में एक लग्जरी घर में रहते हैं। उनके इस घर की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए पताई जाती है। इसके अलावा उनके पास देश में कई रियल स्टेट प्रॉपर्टीज भी हैं। (Source: @chunkypanday/instagram)
-
फिल्मों के साथ-साथ वह अपनी पत्नी भावना के साथ मुंबई में एक फूड रेस्टोरेंट भी चलाते हैं। इसके अलावा उनकी ‘बॉलीवुड इलेक्ट्रिक’ नाम से एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है, जो खास तौर पर स्टेज शो के लिए जानी जाती है। (Source: @chunkypanday/instagram)
-
चंकी पांडे लग्जरी कार के भी शौकीन हैं। उनके कार कलेक्शन में रेंज रोवर और मर्सिडीज-बेंज ई क्लास जैसी कार शामिल है। (Source: @chunkypanday/instagram)
-
पर्सनल लाइफ की बात करें तो चंकी पांडे ने जनवरी 1998 में भावना पांडे से शादी की थी। उनकी दो बेटियाँ हैं, अनन्या और रिसा। अनन्या पांडे का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। (Source: @chunkypanday/instagram)
(यह भी पढ़ें: स्वरा भास्कर के घर आई नन्ही परी, बेटी की तस्वीरें शेयर कर बताया नाम)
