-

आईपीएल के आठवें संस्करण में कोलकाता के ईडन गार्डन पर मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 41 रनों से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया है। मुंबई के 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी।
-
चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाज माइस हसी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। (फ़ोटो-बीसीसीआई/आईपीएल)
-
हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज़ ड्वेन स्मिथ ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेलकर टीम को लक्ष्य की ओर ले जाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे। स्मिथ ने 48 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
दूसरे विकेट पर बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरे बाएं हाथ के सुरेश रैना ने पिच पर टिकने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। उन्हें हरभजन ने 28 के निजी स्कोर पर चलता किया। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी रन के लिए जूझते नज़र आए और 16वें ओवर की 5वीं गेंद पर तेज गंदबाज लसिथ मलिंगा ने धोनी को बोल्ड कर चेन्नई की रहसही उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। धोनी केवल 18 रन ही बना सके। (फ़ोटो-पीटीआई)