-
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से लेकर ‘देवों के देव महादेव’ जैसे पॉपुलर शो का हिस्सा रहीं चारू असोपा बीते कुछ दिनों से प्रोफेशनल से ज्यााद पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी सुष्मिता सेन के भाई राजीव से शादी और अलगाव की खबरें अक्सर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। (Source: @asopacharu/instagram)
-
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए चारू ने काफी मेहनत की है। यहां अपनी पहचान बनाने से पहले उन्हें काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के अनुभव के बारे में बात की है। (Source: @asopacharu/instagram)
-
चारू असोपा ने कैसे उन्होंने करियर में कास्टिंग काउच को फेस किया है। एक बार तो उन्हें ऐसा बुखार चढ़ गया था कि वह तीन दिन तक बिस्तर से नहीं उठी थीं। (Source: @asopacharu/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि नके लिए मायानगरी आना बहुत मुश्किलों भरा था। शुरुआत में उन्हें लगता था कि मुंबई जाते हैं तो काम भी मिल ही जाता है। वह हीरोइन बन जाएंगी और छा जाएंगी। (Source: @asopacharu/instagram)
-
चारू ने आगे कहा, “लेकिन मुंबई आने के बाद मुझे पता चला कि असली स्ट्रगल और एक्ट्रेस की लाइफ क्या होती है। शुरुआत में मुझे समझ ही नहीं आता था कि कैसे काम मिलेगा, कैसे क्या करना है।” (Source: @asopacharu/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह मुंबई आई थीं तो 20-21 साल की थीं। शुरुआत में तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि कैसे काम मिले, कैसे क्या करना है। वह किसी को भी मुंबई में नहीं जानती थीं। मगर धीरे धीरे वह समझने लगीं। (Source: @asopacharu/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार उन्हें मूवी मीटिंग के लिए बड़े प्रोड्यूसर का कॉल आया। उन्होंने कहा, ‘मैं जिस प्रोडक्शन हाउस के बारे में बात कर रही हूं, वह बहुत नामी है। कास्टिंड डायरेक्टर ने तब मेरे सामने एक कॉन्ट्रैक्ट रख दिया।” (Source: @asopacharu/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मेरे हाथ में पेन था और मैं साइन करने ही वाली थी। लेकिन फिर जो बात उन्होंने कही उसके बाद मुझे तीन दिन तक बुखार नहीं उतरा था। इसके बाद मैंने हाथ जोड़े और साफ मना कर दिया।” (Source: @asopacharu/instagram)
-
चारू ने यह भी बताया कि जब उन्होंने इसके लिए मना किया तो उस कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि अगर तुम नहीं करोगी तो बाहर बैठी लड़कियां कर लेंगी। जिसके बाद उन्होंने कहा ‘ठीक है सर उनसे करवा लीजिए’। (Source: @asopacharu/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, मुझे हमेशा लगता था कि लोग सिर्फ कहानियां बनाते हैं और ऐसा कुछ नहीं होता है। क्योंकि वे इंडस्ट्री में आ नहीं पा रहे हैं। लेकिन यहां सच में अंगूर खट्टे हैं… जब मेरे साथ ऐसा हुआ तो मुझे सच्चाई का एहसास हुआ।” (Source: @asopacharu/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “यह मेरे साथ तब हुया जब मैं फिल्मों के लिए ट्राई कर रही थी। इस घटना के बाद मैंने टेलीविजन में भूमिकाएं करने का फैसला किया।” (Source: @asopacharu/instagram)
-
बता दें, चारू ने ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘बाल वीर’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘दिया और बाती हम’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। इन दिनो वह ‘कैसा है ये रिश्ता अंजाना’ में नजर आ रही हैं। (Source: @asopacharu/instagram)
(यह भी पढ़ें: Fighter में पायलट बने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण, ये एक्टर्स भी निभा चुके हैं एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार)
