-
बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स आए जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही हिट फिल्में दी। अपनी पहली फिल्म से वो रातोंरात स्टार भी बन गए। मगर आगे चलकर उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो गई।
-
Harman Baweja
हरमन बावेजा ने साल 2008 में बॉलीवुड फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ से डेब्यू किया था। मगर यह फिल्म फ्लॉप हो गई। हरमन अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब हो गए। (Source: Harman S Baweja/Facebook) -
Imran Khan
इमरान खान ने साल 2008 में फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। सफल डेब्यू के बाद उनसे कुछ अच्छा करने की उम्मीद थी, लेकिन वो लगातार फ्लॉप फिल्म दिए जा रहे थे। लगातार फिल्में फ्लॉप होने के बाद वह अब अपना हाथ डायरेक्शन में आजमा रहे हैं। (Source: Imran Khan/Facebook) -
Minissha Lamba
मिनिषा लांबा ने साल 2005 में शूजीत सरकार की फिल्म ‘यहां’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। बाद में, वह ‘हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘बचना ऐ हसीनों’, ‘किडनैप’ और ‘भेजा फ्राई 2’ जैसी फिल्मों में दिखाई दीं। लेकिन फिर बैक टू बैक अच्छी फिल्में न मिलने से उनका करियर फ्लॉप हो गया। वो लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं। (Source: Minissha Lamba/Facebook) -
Neil Nitin Mukesh
नील नितिन मुकेश ने बॉलीवुड में फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव रोल अदा किया था। अपने विलेन करिदार से उन्होंने दर्शकों का खूब दिल जीता। मगर वह बॉलीवुड में लीड रोल पाने में नाकमयाब रहे हैं। (Source: Neil Nitin Mukesh/Facebook) -
Parineeti Chopra
परिणीति चोपड़ा की लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहली फिल्म ‘इशकजादे’ थी। इशकजादे में बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें इस नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के बीच अपना एक खास स्थान बनाने में सफलता हासिल कर ली। मगर परिणीति अभी भी बड़ी स्टार बनने की जद्दोजहद में उलझी हुई हैं। उन्हें लंबे समय से कोई हिट मूनी नहीं मिल रही है। (Source: Parineeti Chopra/Facebook) -
Rajat Barmecha
रजत बरमेचा ने अपनी फिल्म ‘उड़ान’ से लोगों का दिल जीत लिया था। उन्हें इस फिल्म में अपने काम के लिए खूब सराहना भी मिली। मगर पैसे की तंगी को देखते हुए रजन ने हर तरह के प्रोजेक्ट्स करना शुरू कर दिया, जिसने उन्हें अंदेरे में धकेलने का काम किया। उन्हें अब तक किसी भी फिल्म में मुख्य भूमिका में नहीं देखा गया है। रजत फिलहाल OTT सीरीज में काम करते हैं। (Source: Rajat Barmecha/Facebook) -
Rajeev Khandelwal
राजीव खंडेलवाल पहली बार टीवी सीरियल ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ में नजर आए थे। इस सीरियल में राजीव खंडेलवाल ने एक विलेन की भूमिका अदा की थी। लंबे समय तक टीवी सीरियल्स के काम करने के बाद राजीव खंडेलवाल ने फिल्मों की ओर रुख करने का फैसले किया। साल 2008 में आई उनकी डेब्यू फिल्म ‘आमिर’ है। मगर बड़े पर्दे पर उनका करियर कुछ खास नहीं चला। बॉलीवुड में उन्हें वह सफलता नहीं मिली जो छोटे पर्दे पर नसीब हुई थी। इसके बाद वह टीवी की दुनिया में भी गुमनाम से बन कर रह गए। (Source: Rajeev Khandelwal/Facebook) -
Vivek Oberoi
विवेक ओबेरॉय ने साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘कंपनी’ से एक्टिंग की दुनिया में एंट्री ली थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई। अपनी पहली फिल्म की सफलता के लिए विवेक को फिल्मफेयर का ‘बेस्ट डेब्यू एक्टर’ का अवॉर्ड भी मिला। इसके बावजूद वह इंडस्ट्री में ऐसी जगह हासिल नहीं कर सके जिसके वो हकदार थे। दरअसल, विवेक को हमेशा उनके काम के लिए तारीफें मिली लेकिन करियर के शुरुआती दौर में ही उन्होंने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के लिए सलमान खान से पंगा ले लिया। सलमान से पंगा लेने की वजह से उनका करियर डूबता चले गया। (Source: Vivek Anand Oberoi/Facebook)