-
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया है। उन्होंने अपने एक्टिंग और सिंगिंग जैसे टैलेंट से लोगों के दिलों में जगह बनाई। हालांकि, अपने सपनों की दुनिया में कदम रखने से पहले ये सितारे मेडिकल क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके थे। इनमें से कुछ ने मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद मनोरंजन जगत में कदम रखा, जबकि कुछ ने अपनी शिक्षा के साथ-साथ अपने अभिनय करियर को भी आगे बढ़ाया। चलिए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की है।
-
मोहन आगाशे
‘त्रिमूर्ति’, ‘जॉली एलएलबी’ और ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्मों में नजर आए दिग्गज एक्टर मोहन आगाशे एक प्रोफेशनल साइकेट्रिस्ट हैं। उन्होंने पुणे के बी.जे. मेडिकल कॉलेज से MBBS और MD की डिग्री ली है। (Express archive photos) -
अदिति गोवित्रिकर
शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पहेली’ और अक्षय कुमार के साथ ‘दे दना दन’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर के पास मेडिकल और साइकोलॉजी में प्रोफेशनल डिग्री है। उन्होंने 1997 में MBBS की डिग्री प्राप्त करने के बाद मॉडलिंग में कदम रखा। 2000 में मिसेज इंडिया और साल 2001 में मिसेज वर्ल्ड भी चुनी गई थीं। -
पलाश सेन
सिंगर पलाश सेन भी एक डॉक्टर हैं। ‘फिलहाल’ और ‘मुंबई कटिंग’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके पलाश ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज और गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल से ऑर्थोपेडिक्स में MBBS और MS की पढ़ाई की है। -
विनीत कुमार सिंह
‘सांड की आंख’ और ‘मुक्काबाज़’ जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर विनीत कुमार सिंह एक लाइसेंस प्राप्त मेडिकल प्रैक्टिशनर हैं। उन्होंने आर. ए. पोदार आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज से आयुर्वेद, चिकित्सा और सर्जरी में डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, नागपुर से MD की डिग्री हासिल की है। -
मियांग चांग
मल्टीटैलेंडेट मेयांग चांग को सभी एक्टर, टेलीविजन होस्ट और सिंगर के रूप में जानते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि मियांग एक डेंटिस्ट भी हैं। उन्होंने वीएस डेंटल कॉलेज बेंगलुरु से BDS की डिग्री हासिल की है। इसके बाद इंडियन आइडल में प्रतिभागी के रूप में आने के बाद दुनिया ने उनका सिंगिंग टैलेंट देखा। -
साई पल्लवी
साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी ने साल 2016 में जॉर्जिया के त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से मेडिकल स्टडीज में डिग्री हासिल की है। हालांकि, उन्होंने अभी तक भारत में मेडिकल प्रैक्टिशनर के तौर पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। साल 2020 में उन्होंने त्रिची में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) दिया था। -
श्रीराम लागू
‘मकसद’, ‘सौतन’, ‘नसीहत’, ‘थोड़ी सी बेवफाई’ और ‘आवाम’ जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर श्रीराम लागू नाक, कान और गले के सर्जन थे। उन्होंने MBBS और MD दोनों मेडिकल डिग्री प्राप्त की थी। (Express archive photos)
(यह भी पढ़ें: 12 साल से नहीं दी एक भी हिट फिल्म, फिर भी हैं देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस, हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में भी आया नाम)