-
हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है और इस बार यह खास दिन 15 जून 2024 को है। मां की तरह ही पिता भी हमारे जीवन में एक अहम स्थान रखते हैं। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जो पिता और बच्चों के रिश्ते को बहुत खूबसूरती और गहराई से दर्शाती हैं। ये फिल्में सिर्फ भावनाओं से भरी नहीं होतीं, बल्कि रिश्तों की बारीकियों और संघर्षों को भी शानदार ढंग से प्रस्तुत करती हैं। इस फादर्स डे पर आप इन फिल्मों को देखकर अपने पिता के साथ वक्त बिता सकते हैं और रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं। यहां पेश हैं ऐसी 12 बेहतरीन फिल्में:
(Still From Film) -
बाग़बान (2003)
यह फिल्म माता-पिता और बच्चों के रिश्ते को गहराई से दर्शाती है। फिल्म में गोद लिए बेटे के पिता के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना दर्शकों को भावुक कर देती है। फिल्म में एक बेटे का अपने पिता की देखभाल करने का अद्भुत उदाहरण है, जो अपने पिता के प्रति सम्मान और स्नेह को दर्शाता है। (Still From Film) -
छिछोरे (2019)
सुशांत सिंह राजपूत की यह फिल्म एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपने बेटे को जीवन में असफलता से डरने की बजाय उससे लड़ने की सीख देता है। यह एक दिल छू लेने वाली कहानी है जो पिता-पुत्र के रिश्ते को गहराई से दिखाती है। (Still From Film) -
दंगल (2016)
आमिर खान द्वारा निभाए गए पहलवान महावीर फोगाट के किरदार ने इस फिल्म को यादगार बना दिया। फिल्म में महावीर अपनी बेटियों को रेसलर बनाने के लिए हर मुश्किल को मात देते हैं। यह फिल्म उन पिता-पुत्रियों के रिश्ते की कहानी है, जो समाज की परवाह किए बिना अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं। (Still From Film) -
कभी खुशी कभी ग़म (2001)
इस फिल्म में पिता और बेटे के रिश्ते को लेकर एक खूबसूरत कहानी दिखाई गई है। भले ही पिता का दिल कठोर हो, लेकिन वह अपने बेटे से बहुत प्यार करता है। यह फिल्म उस पारिवारिक रिश्ते की ताकत को दर्शाती है, जो संघर्षों के बावजूद कायम रहती है। (Still From Film) -
कपूर एंड सन्स (2016)
पारिवारिक उलझनों के बीच पिता-पुत्र का रिश्ता, झूठ और सच्चाई की टकराहट, और अंत में समझौता – यह फिल्म आधुनिक परिवारों की सच्चाई को बखूबी दर्शाती है। फिल्म में पिता और बेटे के रिश्ते में आयी उलझनों और समझ की प्रक्रिया को खूबसूरती से दर्शाया गया है। (Still From Film) -
कुछ कुछ होता है (1998)
यह फिल्म एक प्यारे और समर्पित पिता की कहानी है, जो अपनी बेटी के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहता है। शाहरुख खान ने इस फिल्म में एक ऐसे पिता की भूमिका निभाई है, जो अपनी बेटी की खुशियों को सबसे ऊपर रखता है। (Still From Film) -
मासूम (1983)
नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी स्टारर इस फिल्म में एक नाजायज बेटे को स्वीकार करने की कहानी है, जो एक पिता और परिवार की संवेदनाओं को बखूबी दर्शाती है। यह फिल्म उस समय के समाज के बदलावों और परिवार के रिश्तों को दिखाती है। (Still From Film) -
पीकू (2015)
इरफान खान, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की यह फिल्म पिता और बेटी के रिश्ते को एक अलग नजरिए से दिखाती है। यहां एक पिता अपनी बेटी के साथ एक रोड ट्रिप पर निकलता है, जहां उनका रिश्ता एक नई परिभाषा लेता है। यह फिल्म इस बात का उदाहरण है कि आधुनिक समय में पिता-बच्चों का रिश्ता कितना जटिल और भावनात्मक हो सकता है। (Still From Film) -
उड़ान (2010)
यह फिल्म एक बेटे की स्वतंत्रता की खोज और उसके सख्त पिता के साथ रिश्ते की कहानी है। यह फिल्म पिता के दबाव और बेटे की अपनी पहचान की तलाश के बीच की जद्दोजहद को खूबसूरती से दर्शाती है। (Still From Film) -
वेक अप सिड (2009)
एक बिजनेस मैन और उसके लापरवाह बेटे की कहानी, जहां अंत में पिता अपने बेटे की क्रिएटिव सोच को स्वीकार कर लेता है। यह फिल्म दर्शाती है कि असली समझदारी रिश्तों को स्वीकारने में है। (Still From Film) -
वक्त: द रेस अगेन्स्ट टाइम (2005)
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की यह फिल्म एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपने बेटे को ज़िम्मेदार बनाने के लिए उसे जीवन की असली चुनौतियों से रूबरू करवाता है। (Still From Film) -
अंग्रेजी मीडियम (2020)
इरफान खान और राधिका मदान की यह फिल्म एक पिता की अपने बेटी के सपनों को पूरा करने की कोशिश को बहुत ही इमोशनल ढंग से दिखाती है। फिल्म दिखाती है कि एक पिता अपनी बेटी की खुशी के लिए कितनी कुर्बानियां देता है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: Father’s Day 2025: पापा के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले 25+ दिल छू लेने वाले गिफ्ट आइडियाज, ये खास तोहफे बना देंगे उनका दिन और भी स्पेशल!)
