-
बॉलीवुड और एडल्ट स्टार सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि कान्स लुक को लेकर चर्चा में हैं। पिछले दिनों उनका ग्रीन कलर के थाई हाई स्लिट गाउन में लुक वायरल हुआ था, जिसने खूब हैडलाइन्स बटोरी थी। इसी बीच अब कान्स से उनका नया लुक वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी खूबसूरती से नजरें भी फेर पाना काफी मुश्किल है।
-
76 वे कान्स में सनी लियोनी जबरदस्त डेब्यू से स्पॉटलाइट को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस ने जोरदार ग्लैमर का तड़का लगाया है। उनकी फैशन च्वॉइस ने तो सबका ही दिल चुरा लिया है।
-
एक्ट्रेस ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कैनेडी’ को प्रमोट करने के लिए कान्स की शोभा बढ़ाई। एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर चार्म को बिखेरते हुए पोद दिया।
-
सनी लियोनी को क्लासिक ब्लैक और व्हाइट कॉम्बिनेशन में रेड कार्पेट पर खूबसूरती का जलवा बिखेरते हुए देखा गया। उनके इस लुक से नजरें हटा पाना भी काफी मुश्किल है। ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में वो कमाल की लग रही थीं।
-
कान्स के लिए सनी के आउटफिट को हॉलीवुड स्टाइलिस्ट इल्या वंजाटो द्वारा स्टाइल किया गया था। एक्ट्रेस ने अपने लहरदार बॉब हेयरस्टाइल के साथ न्यूड ग्लॉसी लिप और सिंपल मेकअप के साथ अपने सनकिस्ड कॉम्पेलक्शन से लुक को कंप्लीट किया था।
-
सनी लियोनी का नाम हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों सेलिब्रिटीज जैसे क्रिस्टीना लिलियाना नोवा, पाओला जुरिता, स्टेफ़ानीय क्रिस्टियन, तान्या घावरी, जोसेफाइन स्कराईव्र, मासूम मिनावाला, हैली शाह, सोनिया बेन अम्मेर, क्रिस्टाइन क्विन के साथ जुड़ गया जिन्होंने फैशन डिज़ाइनर के डिज़ाइन को शोकेस किया है।
-
बहरहाल, सनी लियोनी अपकमिंग फिल्म ‘कैनेडी’ में नजर आने वाली हैं। फैंस भी उनकी इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा भी एक्ट्रेस के पास काफी रोमांचित फिल्में हैं, जो जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देंगी।
-
Photos- Sunny Leone Instagram