-
भारत के कई पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स कान्स 2023 में डेब्यू करते नजर आए। दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर इन इन्फ्लुएंसर ने चार चांद लगा दिए। चलिए जानते हैं किन इन्फ्लुएंसर्स ने इस साल रेड कार्पेट पर अपना फैशन का जलवा बिखेरा।
-
Ahana Mehta Mehrotra
अहाना मेहता मेहरोत्रा ने भी कान्स 2023 में अपना डेब्यू किया। एक एंटरप्रेन्योर होने के साथ-साथ वह अपने फैशन, लाइफस्टाइल और पेरेंटिंग के लिए सोशल मीडिया पर फेमस है। (Source: @ahanamehtamehrotra/instagram) -
Dolly Singh
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर डॉली सिंह ने कान्स फेस्टिल 2023 के चौथे दिन रेड कॉर्पेट पर अपना जलवा दिखाया। इस दौरान उन्होंने अबू जानी-संदीप खोसला का एक विंटेज कलेक्शन का व्हाइट आउटफिट कैरी किया जो मोतियों से सजा हुआ था। डॉली सिंह आए-दिन सोशल मीडिया पर कॉमेडी कंटेंट से लेकर फैशन ट्रेंड्स के वीडियोज शेयर करती रहती हैं। (Source: @dollysingh/instagram) -
Kusha Kapila
76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला ने भी रेड कार्पेट पर वॉक किया। (Source: @kushakapila/instagram) -
Masoom Minawala
फैशन इंफ्लुएंसर मासूम मीनावाला कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर नजर आईं। उन्होंने इस फेस्टिवल में चौथी बार हिस्सा लिया। इस दौरा उन्होंने लेबनानी डिजाइनर एलियो अबू फैसल की डिजाइन की हुई सिल्क फेल ड्रेस पहनी। (Source: @masoomminawala/instagram) -
Niharika NM
नेटप्लिक्स के यूट्यूब शो बेहेंसप्लेनिंग पर गेस्ट की भूमिका निभा चुकीं निहारिका एनएम ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दूसरी बार वॉक किया। (Source: @niharika_nm/instagram) -
Rahi Chadda
लॉयर से फैशन इन्फ्लुएंसर बने राही चड्ढा ने भी इस बार कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक किया। (Source: @rahi_chadda/instagram) -
Ranveer Allahbadia
इंस्टाग्राम पर BeerBiceps की शुरुआत करने वाले मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर, बिजनैस मैन और कंटेंट क्रिएटर रणवीर अल्लाहबादिया ने भी इस साल कान्स में अपना डेब्यू किया। (Source: @beerbiceps/instagram) -
Ruhee Dosani
रूही दोसानी भी पहली बार कान्स पहुंचीं। कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर उन्होंने डिजाइनर अमित अग्रवाल का सुपर वाइड लेग ट्राउजर और हैंट एंब्रॉयडरी वाली 3D स्ट्रक्चर्ड जैकेट पहन कर वॉक किया। वह सोशल मीडिया पर जेंडरलेस फैशन के लिए जानी जाती हैं। (Source: @ruheedosani/instagram) -
Shivani Bafna
भारतीय-अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर शिवानी बाफना ने भी इस साल कान्स 2023 में अपना डेब्यू किया। रेड कार्पेट पर वॉक करने के लिए उन्होंने डिजाइनर वैशाली एस द्वारा डिजाइन किया हुआ रेड स्टेटमेंट गाउन चुना। (Source: @shivani_bafna/instagram)
(यह भी पढ़ें: जानिए कौन है शुभमन गिल की बहन और सोशल मीडिया यूजर्स क्यों कर रहे उन्हें ट्रोल)
